पुपरी में चार दिवसीय शिविर का समापन
Advertisement
लवकुश जैसे पुत्र के लिए सीता जैसी मां व वाल्मीकि जैसा आश्रम चाहिए : वीसी
पुपरी में चार दिवसीय शिविर का समापन पुपरी : डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर में जारी चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का समापन हो गया. समापन समारोह से पूर्व चौथे दिन की शुरूआत छात्रों ने धर्म – शिक्षकों आचार्यों व प्राचार्यों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिपूर्वक हवन कर किया. मौके पर धर्माचार्यो व हाथरस […]
पुपरी : डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर में जारी चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का समापन हो गया. समापन समारोह से पूर्व चौथे दिन की शुरूआत छात्रों ने धर्म – शिक्षकों आचार्यों व प्राचार्यों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिपूर्वक हवन कर किया. मौके पर धर्माचार्यो व हाथरस अलीगढ़ से आयी गुरुकुल कन्या महाविद्यालय की आचार्या ने धर्मापदेश दिया. कहा कि ईश्वर ब्रह्म स्वरूप है. उन्हें अपने अंदर में महसूस करने की जरूरत है.
योगासन के साथ समारोह का समापन किया गया. मुख्य अतिथि कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के वीसी विद्याधर मिश्र को निदेशक एसके झा ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. जबकी बच्चों ने मंगलाचरण गाकर स्वागत किया. समापन समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कुलपति श्री झा ने कहा कि बच्चे चिकनी मिट्टी के समान है. उसे गणेश की प्रतिमा बनावे या जानवर की. ये शिक्षक पर निर्भर है. लवकुश जैसा पुत्र प्राप्त करने के लिए सीता जैसी मां व वाल्मीकि जैसा आश्रम चाहिये. लिहाजा पहले बच्चों को मनुष्य बनाये फिर चरित्र निर्माण होगा.
श्री मिश्रा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया. मौके पर पूर्व सांसद सीताराम यादव, नगर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, परमानंद केजरीवाल, मदनमोहन ठाकुर, प्रशांत गिरि, सविता, पूनम शर्मा, जय श्री अशोकन, कृष्णमोहन सिंह, शशांक शेखर, प्रमोद कुमार, डेजी कुमारी, उदय सिंह करुणाकर, एन के सिंह, शैलेंद्र कुमार, पवित्रा विधा अलंकार, संजय कुमार व ब्रजेश कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement