शिवहर : जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आज का लीग मैच द रॉक पैंथर्स, कमरौली एवं नटराज क्रिकेट क्लब, शिवहर के बीच नवाब हाइस्कूल के प्रांगण में खेला गया .
Advertisement
द रॉक पैंथर्स ने नटराज को 34 रनों से हराया
शिवहर : जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आज का लीग मैच द रॉक पैंथर्स, कमरौली एवं नटराज क्रिकेट क्लब, शिवहर के बीच नवाब हाइस्कूल के प्रांगण में खेला गया . जिसमें द रॉक पैंथर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 194 रनों का स्कोर बनाया .जिसमें 45 गेंदों पर 56 रनों का […]
जिसमें द रॉक पैंथर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 194 रनों का स्कोर बनाया .जिसमें 45 गेंदों पर 56 रनों का योगदान द रॉक पैंथर्स के बल्लेबाज अभिषेक कुमार का रहा. इधर नटराज क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 17 वें ओवर में 160 रन पर ऑल आउट हो गयी, प्रशांत ने 18 बॉल में 42 रन , राजकुमार ने 15 बॉल 35 रन, धीरज ने 12 बॉल 27 रनों की पारी खेली.दोनों खिलाड़ियों से परिचय धीरज कुमार ने किया और मैच का शुभारंभ कराया.मौके पर संघ के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे. शिवहर जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री नवीन कुमार ने बताया कि जब जब श्री नवाब सिंह उच्च विद्यालय का प्रांगण खाली मिलेगा. तब तब रजिस्टर्ड खिलाड़ियों के अभ्यास को ध्यान में रखते हुए संघ इस तरह का आयोजन कराता रहेगा.
64 रन से इलेवन स्टार की टीम विजयी: सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के मेहसौल पूर्व पंचायत के अलहेरा मस्जिद के समीप मंगलवार को मेहसौल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मदरसा रहमानिया, मेहसौल के अध्यक्ष मो अरमान अली ने बल्लेबाजी कर एवं मुखिया पति मो हासिम कुरैशी व जदयू के वरीय नेता मो बशारत करीम गुलाब ने संयुक्त रूप से फीता काट कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. बताया गया कि मैच इलेवन स्टार, मेहसौल व स्थानीय टाइनी टॉट्स स्कूल के शिक्षकों के साथ खेला गया. बताया गया कि इलेवन स्टार की टीम 64 रन से विजयी रहा. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अध्यक्ष अरमान अली को दिया गया. मौके पर मो नदीम अकरम, मो रजाउल्लाह, अमन मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement