पार्टी की बैठक में किया गया नगर पंचायत चुनाव को लेकर मंंथन
Advertisement
नपं चुनाव पर राजद की रहेगी चौकस नजर
पार्टी की बैठक में किया गया नगर पंचायत चुनाव को लेकर मंंथन शिवहर : जिला राजद के कार्यालय में प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. जिसमें शिवहर नगर पंचायत के चुनाव पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला राजद के अध्यक्ष सुमित कुमार उर्फ दीपु वर्मा ने की. श्री वर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से […]
शिवहर : जिला राजद के कार्यालय में प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. जिसमें शिवहर नगर पंचायत के चुनाव पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला राजद के अध्यक्ष सुमित कुमार उर्फ दीपु वर्मा ने की.
श्री वर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से नगर पंचायत के चुनाव से जुड़े जमीनी हालात की जानकारी ली.उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह चुनाव दलविहीन है. लेकिन स्वच्छ, ईमानदार और सेकुलर उम्मीदवारों की मदद होनी चाहिए.उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के समर्थक उम्मीदवारों की मदद पर विचार करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अगर कोई सही उम्मीदवार समर्थन मांगेगा तो उस पर पार्टी की बैठक में विचार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद सदस्यों की खरीद-बिक्री को भी हतोत्साहित करने की जरुरत है. जिला राजद के प्रधान प्रवक्ता शिशिर कुमार ने अध्यक्ष का समर्थन करते हुए कहा कि हम अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकते.
उन्होंने कहा कि हमें सामाजिक न्याय की शक्तियों को प्रोत्साहन और समर्थन देना चाहिए. ताकि नगर पंचायत के विकास में उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित हो सके. जिला राजद के वरिष्ठ नेता राजेंद्र यादव ने कहा कि डमी और चुनाव के बाद बिक जानेवाले उम्मीदवारों पर नजर रखनी होगी. ताकि एक स्वच्छ बोर्ड का गठन हो सके.अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गणेश राम ने कहा कि बेहतर दलित उम्मीदवारों को प्रोत्साहन और संरक्षण दिया जाना आवश्यक है. रफीउज्जमा खां, संजय यादव, ध्रुवकांत ओझा और टीमन पटेल आदि नेताओं ने भी अपने विचार रखे.
बिनु सत्संग विवेक न होई, रामकृपा बिनु सुलभ न सोई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement