आक्रोश. जन सरोकार से जुड़ी समस्याओं के लिए लोग हुए एकजुट
Advertisement
संघर्षशील अधिकारी मंच का धरना
आक्रोश. जन सरोकार से जुड़ी समस्याओं के लिए लोग हुए एकजुट शिवहर : जन सरोकार से जुड़ी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में संघर्षशील युवा अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय मैदान में धरना दिया. बताते चलें कि जिले के ज्वलंत 11 समस्याओं के समाधान के लिए संघर्षशील युवा अधिकार मंच आर पार की लड़ाई […]
शिवहर : जन सरोकार से जुड़ी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में संघर्षशील युवा अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय मैदान में धरना दिया.
बताते चलें कि जिले के ज्वलंत 11 समस्याओं के समाधान के लिए संघर्षशील युवा अधिकार मंच आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है.सोमवार को मंच एक दिन के धरना देकर संकेत दिया हैं कि आगे जन सरोकर से जुड़ी ज्वलंत व मूलभूत सुविधाओं से अगर जिले के जनता को वंचित रखा गया तो आंदोलन और तेज होगा. मंच ने घोषणा किया गया कि अगर इन 11 मांगों को नहीं माना गया तो मंच बहुत जल्द जेल भरो आंदोलन करेगा .
वही सांसद, विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करेगा व उनका पुतला दहन करेगा. साथ ही विपक्षी पार्टी पर भी दबाव बनायेगा.बावजूद इसके मांग नहीं माना गया तो मंच के सारे सदस्य आमरण अनशन पर बैठ जायेंगे. उल्लेखनीय है कि मंच ने कुछ महीने पहले मांगों को लेकर मशाल जुलूस व धरना दिया था. डिग्री काॅलेज और सरोजा सीताराम राजकीय सदर अस्पताल मुद्दे पर आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन कुछ दिन के लिए स्थगित किया गया था. लेकिन मंच अब निर्णायक लड़ाई लड़ने के पक्ष में है. लोगो को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष आदित्य कुमार ने कहा कि स्कूल में शिक्षक की कमी है.
अस्पताल में दवा और डाॅक्टर की कमी है .लेकिन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाना दुर्भाग्य पूर्ण हैं. जिला में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है. किंतु सभी जनप्रतिनिधि मुंह बंद किये हुए हैं. वही चन्द्रसेन जीत मिश्र ने कहा युवा को विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए .मुकुन्द प्रकाश मिश्र ने कहा शिवहर के किसी हाई स्कूल में प्रयोगशाला, पुस्तकालय तथा कंप्यूटर का क्लास नहीं चलता है. कहा कि अगर हाई स्कूल में कंप्यूटर, प्रयोगशाला, पुस्तकालय का क्लास नहीं शुरू किया गया तो छात्र स्कूल प्रशासन के खिलाफ भी सड़क पर उतरेंगे. कहा कि जब प्रयोगशाला का क्लास चलता ही नहीं है, तो प्रैक्टिकल में नंबर किस आधार पर मिलता है.
इसकी जांच होनी चाहिए. वही रवि वर्मा और विशाल पटेल ने कहा जिले में ब्लड बैंक का न होना जिला के लिए दुख की बात है. ब्लड के अभाव में न जाने कितने लोग अकाल मृत्यु के शिकार हो जाते है. इसका जिम्मेदार कौन हैं ? वही विक्की गुप्ता ने कहा की जिले में स्टेडियम अति आवश्यक है. साथ ही एक कोल्ड स्टोरेज भी बने जिससे अन्न का भंडारन किया जा सकें .मौके पर अधिवक्ता रानी गुप्ता व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतिश नन्दन सिंह ने युवाओं के इस प्रयास का सराहना किया.
वही सुभाष राठौर और फारवर्ड ब्लॉक के अध्यक्ष धमेन्द्र कुमार ने कहा कि अस्पताल और डिग्री काॅलेज नहीं खुलने के लिए सांसद व विधायक जिम्मेवारहैं. मुकुंद सिंह व संजय कुमार ने समस्याओं को गिनाते हुए कहा कि जिले में डिग्री कॉलेज की पढ़ाई इस सत्र से शुरू किया जाए ,सरोजा सीताराम अस्पताल को शीघ्र चालू किया जाए,रेल लाइन का निर्माण चालू किया जाए,जिला मे यथा शीघ्र ब्लड बैंक खोला जाए ,शिवहर के सभी उच्च विद्यालय में प्रयोगशाला पुस्तकालय और कंप्यूटर का क्लास चालू किया जाए,स्कूल में शिक्षक का कमी दूर किया जाए.,सरकारी तथा गैरसरकारी स्कूल में शिक्षा का अधिकार का पालन हो.
जिला में यथा शीघ्र स्टेडियम का निर्माण हो,अस्पताल में हर बीमारी के स्पेस्लिस्ट डाॅक्टर की बहाली हो तथा,दवा की कमी दूर कि जाए.जिले में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण हो ताकि अन्न की बर्बादी नहीं हो. मौके पर रवि शंकर वर्मा , शिशिर कुमार,समीर कुमार झा,अरविन्द, सुरज कुमार,प्रवीन कुमार, प्रकाश कुमार, प्रिंस कुमार विशाल पटेल, सुभाष राठौर विक्की गुप्ता, मुकुन्द सिंह, अरविन्द कुमार संजीव कुमार दिलिप पांडेय,संजय कुमार चन्द्रसेन जीत मिश्र, गणेश कुमार, विकास कुमार, नीरज गुप्ता,सुमन कुमार, अवनीश मिश्र, रंजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार दिपक पटेल,संजीव कुमार,सुजीत कुमार,रोवीन राज नीरज गुप्ता,राहुल कुमार, शिक्षक नेता अभय कुमार सिंह समेत कई मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद डीएम को मंच के शिष्टमंडल ने मांग पत्र सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement