18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंच तैयार, सभा आज

शिवहरः संकल्प यात्र के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को समाहरणालय मैदान में एक सभा को संबोधित करेंगे. इसको ले मंच का निर्माण कराया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभा में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो, के लिए दूसरे जिले से पुलिस […]

शिवहरः संकल्प यात्र के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को समाहरणालय मैदान में एक सभा को संबोधित करेंगे. इसको ले मंच का निर्माण कराया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभा में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो, के लिए दूसरे जिले से पुलिस को बुलाया गया है. सीआरपीएफ व एसएसबी जवानों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. शिवहर-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ में थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बेलसंड विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान व युवा जदयू के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने भी मंच की तैयारी का जायजा लिया. इधर, एसपी सुनील कुमार ने बताया कि क्षेत्र के नक्सल प्रभावित होने के चलते यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

शस्त्र का भौतिक सत्यापन

डुमरी कटसरी.सीओ मनोज कुमार ने शुक्रवार को अंचल कार्यालय परिसर में 84 शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया.

बैनर-पोस्टर हटवाया

डुमरी कटसरी. आदर्श आचार संहिता को ले बीडीओ रंजना ने शुक्रवार को सरकारी भवनों से बैनर व पोस्टर हटवाया. साथ हीं कहा कि बिना अनुमति के निजी भवनों पर भी बैनर व पोस्टर नहीं लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel