बोखड़ा : प्रखंड क्षेत्र के चकौती वार्ड नंबर 15 निवासी स्व कमल नारायण झा की पत्नी चंद्रकला देवी (79) की मौत सुपौल जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में सुपौल से करीब 10 किलोमीटर पूर्व सोमवार को हो गयी.
Advertisement
सुबह निकली थीं बहू से मिलने, शाम को आया शव
बोखड़ा : प्रखंड क्षेत्र के चकौती वार्ड नंबर 15 निवासी स्व कमल नारायण झा की पत्नी चंद्रकला देवी (79) की मौत सुपौल जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में सुपौल से करीब 10 किलोमीटर पूर्व सोमवार को हो गयी. जानकारी के अनुसार, चंद्रकला देवी अपने छोटे पुत्र पंकज कुमार झा के साथ सुबह करीब 7:30 […]
जानकारी के अनुसार, चंद्रकला देवी अपने छोटे पुत्र पंकज कुमार झा के साथ सुबह करीब 7:30 बजे अपने गांव से सुपौल के लिए बहू व पौत्र-पौत्री से मिलने के लिए अपने स्कॉर्पियो गाड़ी से चली थी. बताया गया कि उनकी छोटे पुत्र श्री झा सुपौल में सहकारिता पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. वे सपरिवार सुपौल में रहते हैं. दो दिन पूर्व अपनी मां को साथ ले जाने के लिए गांव आये थे. दुर्घटना में सहकारिता पदाधिकारी श्री झा भी आंशिक रूप से जख्मी हो गये हैं. हालांकि, शाम करीब छह बजे श्री झा अपने मां के शव के साथ गांव पहुंचे. इससे पूर्व सूचना पाकर उनके परिवार में कोहराम मची थी. गांव के लोग सन्न रहे गये थे.
शव पहुंचते हीं उनको देखने के लिए गांव के लोग उमड़ पड़े. बताया गया कि उनके बड़े पुत्र अरविंद कुमार झा झारखंड में शिक्षा विभाग के निदेशक के पद पर कार्यरत हैं. उनके गांव आने पर मंगलवार को चंद्रकाला देवी के शव का अंतिम संस्कार होगा. बताया गया कि उनके पति स्व झा रेलवे में स्टेशन मास्टर के पद से रिटायर थे. करीब पांच वर्ष पूर्व उनका निधन हो गया. उनके दो पुत्री हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. एक पुत्री मनी कुमारी कटिहार में स्टेशन मास्टर के पद पर हैं तो दूसरी नीलू कुमारी धनबाद में रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement