शिवहर : पुलिस कप्तान प्रकाश नाथ मिश्र ने बताया कि 21 जनवरी को मानव शृंखला के दौरान चप्पे-चप्पे पर विधि व्यवस्था संधारण को पुलिस की तैनाती रहेगी. पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है कि विधि व्यवस्था संधारण में किसी भी तरह की चूक बरदास्त नहीं की जायेगी. कहा कि इस दौरान करीब 62 हवलदार, 16 सब इंस्पेक्टर,
4 इंस्पेक्टर के साथ पुलिस के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे. वहीं आठ मोबाइल गश्ती दल पानी व मेडिकल कीट की व्यवस्था के साथ व 12 टाइगर मोबाइल गश्ती दल पानी व प्राथमिक चिकित्सा मेडिकल कीट के साथ गतिशील रहेंगे. कहा कि एसपी, एसडीपीओ के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे. एसपी ने दो टूक शब्दों में कहा कि इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय, पुलिस महानिरीक्षक मुजप्फरपुर प्रक्षेत्र , पुलिस उपमहानिरीक्षक तिरहुत प्रक्षेत्र के आदेश स्पष्ट है. इसमें कहा गया है कि कोई भी चूक विफलता मानी जायेगी. इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. कहा कि इस दौरान छोटी व बड़ी वाहनों का परिचालन 21 जनवरी को पूर्णत: अस्वीकार्य रहेगा. अपरिहार्य स्थिति में अग्निशमन, एंबुलेंस व पुलिस वाहन अगर चल रहे हैं,
तो 11 बजे के बाद उनका भी परिचालन बंद हो जायेगा. पुलिसकर्मी व पदाधिकारी ड्रेस कोड में 9:30 बजे तक कर्तव्य पर मौजूद होंगे, जो तीन बजे तक अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे. चिकित्सकीय मदद की अवश्यकता होने पर टाइगर मोबाइल सहायता मुहैया करायेंगे. मानव शृंखला के पथ में बिजली की लाइन नहीं रहेगी. बाबजूद इसके बिजली के लाइन व तार के आसपास टूटने की स्थिति पर नजर रखी जायेगी. हर हाल में लोग एक दूसरे का हाथ पकड़े रहे इसको भी पुलिस कर्मी सुनिश्चत करेंगे. किसी को कोई असुविधा नहीं हो. इसका ख्याल पुलिस कर्मी रखेंगे. कहा कि 27 किलोमीटर मेन रूट व 35 किलोमीटर सब रूट में मानव शृंखला बनाया जायेगा. मौके पर एसडीपीओ प्रितेश समेत कई मौजूद थे.