36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न पीना है, न पिलाना है, न पीने देना है

तैयारी. मानव शृंखला के महापर्व में शामिल हो प्रत्येक जन, जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित शिवहर : जिले के तरियानी प्रखंड के दुम्मा- हिरौता पंचायत के भूप नारायण मीणा उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में मानव शृंखला की सफलता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम राजकुमार,विधायक प्रतिनिधि राणा रंधीर सिंह चौहान, एसडीओ […]

तैयारी. मानव शृंखला के महापर्व में शामिल हो प्रत्येक जन, जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित

शिवहर : जिले के तरियानी प्रखंड के दुम्मा- हिरौता पंचायत के भूप नारायण मीणा उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में मानव शृंखला की सफलता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम राजकुमार,विधायक प्रतिनिधि राणा रंधीर सिंह चौहान, एसडीओ लालबाबू सिंह, एसडीपीओ प्रीतेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्विलत करके किया. कार्यक्रम की शुरुआत छात्रओं द्वारा स्वागत गान से किया गया.वहीं वर्ग सात की अंशु कुमारी ने अपने लोक गीत से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया. इस दौरान डीएम राजकुमार ने मानव शृंखला में भाग लेने के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला में प्रत्येक जन की भागेदारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि शराब हमारे समाज को बर्बाद कर रहा था,
किंतु शराब बंदी से साकारात्मक पक्ष सामने आया है. जिला शराब डकारने में अव्वल हो गया था. शराब से प्रत्येक साल जिले से पांच करोड़ रुपये की वसूली होती थी. आज वही रुपये की बचत हो रही है . बचत की राशि बच्चों की पढ़ाई व बच्चों के दूध व पोषण समाग्री के क्रय पर खर्च की जाने लगी है. कहा, नशा मुक्ति के दूसरे अभियान को लेकर मानव शृंखला के लिए आप सभी का समर्थन जरूरी है. वहीं एसडीओ लालबाबू सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आइये हम सब मिलकर मानव शृंखला को पर्व के रूप में मनायें. कोई ऐसा पर्व मनाये.
21 जनवरी को सभी लोग सड़क पर उतरकर मानव शृंखला को जिले व सूबे के लिए ऐतिहासिक बनायें. मौके पर एसडीपीओ प्रीतेश कुमार ने कहा, न पीना है, न पिलाना है और नहीं पीने देंगे. पिछले आठ महीनों में घरेलू अपराध में व शिकायत में कमी आयी है. इस शराबबंदी से पूरा समाज बुराई मुक्त हुआ है. विधायक प्रतिनिधि राणा रंधीर सिंह चौहान ने कहा, महिलाओं के द्वारा पटना के गांधी मैदान में मांग की गई कि शराब बंद कर दिया जाये. उस बात को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साकार किया है. जिले में मानव शृंखला में दुम्मा हिरौता पंचायत अवल नंबर पर होगी. इस संकल्प के साथ लोग मानव शृंखला बनाने में सहयोग करें. मौके पर बीडीओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड में मानव शृंखला के गठन के लिए 16 टीम गठित की गयी है. दुम्मा पंचायत का क्षेत्र गौरी शंकर मठ से कौरिया मोड़ तक रखा गया है. इस कार्यक्रम के दौरान भूप नारायण मीणा उच्च माध्यमिक विद्यालय के चहारदीवारी का शिलान्यास राणा रंधीर सिंह डीएम राजकुमार के साथ किया. इस चहारदीवारी निर्माण में करीब दस लाख की लागत आयेगी. मौके पर सरपंच शौकत अली, विद्यालय प्रधानाध्यापक महेश राय ,सूरज साह,अखिलेश कुमार ,सीओ विपिन कुमार,जागरण जागरण मंच के सलाहकार विजय कुमार, मिर्जापुर धोबाही के पूर्व सरपंच गौरी शंकर प्रसाद स्थानीय मुखिया समेत सैंकडो पंचायत वासी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें