कसी कमर . अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने की कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा
Advertisement
सहयोग से ही सफल होगी मानव शृंखला
कसी कमर . अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने की कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में मानव शृंखला की सफलता के लिये एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम नें राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों व समाजसेवी समेत अन्य लोगों से 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला […]
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में मानव शृंखला की सफलता के लिये एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम नें राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों व समाजसेवी समेत अन्य लोगों से 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला को सफल बनाने की अपील किया.
कहा कि जिलेवासी के संकल्प व प्रशासन के सहयोग से मानव शृंखला को सफल बनाया जा सकता है. जिसके लिए युद्ध स्तर पर समाज मेंं जागरूकता के लिए काम करने की जरूरत है. नशा से परिवार व समाज को होने वाले हानि, मानव स्वास्थ्य पर नशा से पड़ने वाले कुप्रभाव की जानकारी देने की आवश्यकता है.
वही नशा मुक्ति अभियान के दूसरे चरण की सफलता के लिये एक दूसरे के जागरूक करने साथ संकल्पित होकर लोग आस पास के लोगों को मानव शृंखला में भाग लेने के लिए प्रेरित करें. बताया गया कि प्रत्येक एक किलोमीटर पर दो हजार मानव को लगाया जा सकेगा. 27 किलोमीटर के मानव शृंखला में 54 हजार लोगों की जरूरत है. शराब बंदी का सकारात्मक पथ सामने आ चुका है. अब नशा मुक्ति को सफल बनाना है. जिसमें हर घर की भागीदारी इस मानव शृंखला में होनी चाहिए. इधर डीएम की अध्यक्षता में सभी बीडीओ, पीअरएस समेत पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी.
मौके पर एडीएम मनन राम, डीडीसी इंदू सिंह,एसडीओ लालबाबू सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी सुशील कुमार शर्मा, डीपीआरओ वैसूर रहमान अंसारी, रालोसपा जिला अध्यक्ष राजेश सिंह,जदयू जिला अध्यक्ष रामएकवाल क्रांति, गिरिश नंदन सिंह प्रशांत, भाजपा नेता अनिल सिंह उपस्थित थे़
सुरसंड . प्रखंड जदयू की बैठक शनिवार को स्थानीय ब्याहुत सभा भवन में अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष मो ज्याउद्दीन खान ने आम-अवाम एवं विभिन्न राजनीतिक दलों से विश्व को मानवता का संदेश देने के लिए शराबबंदी के समर्थन में आगामी 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला में भाग लेने का आह्वान किया. . मौके पर युवा जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव आनंद बिहारी सिंह, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, चंद्रिका प्रसाद, विश्वनाथ प्रसाद, जावेद इकबाल, विश्वनाथ साह, संजय राउत, शाहिद सिद्दिकी, विजय नंद, मो अब्बास, मिंटू राय, मो सालिम, रशीद राइन, उषा देवी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
12 किलोमीटर की बनेगी मानव शृंखला : बैरगनिया. प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को बीडीओ आशुतोष आनंद की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में मद्य निषेध के प्रति जागरूकता को लेकर 21 जनवरी को विशाल मानव शृंखला बनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही भारत-नेपाल सीमा के गौर बॉर्डर से मुख्य पथ होते हुए बैरगनिया सीतामढ़ी पथ के ढेंग बागमती तट बंध तक करीब 12 किलो मीटर में मानव शृंखला बनाने का निर्णय भी लिया गया. मानव शृंखला बॉर्डर से आवकारी चौक होते हुए करवला चौक के रास्ते नगर पंचायत चौक से पूरब की ओर ढेंग बांध तक जायेगी. इसके लिए प्रखंड के 155 शिक्षकों को तैनात किया जायेगा, जो प्रत्येक 50 मीटर पर तीन-तीन की संख्या में केसरिया, हरा व सफ़ेद रंग की टोपी पहने एक साथ तैनात रहेंगे. वही, 24 शिक्षकों को पर्यवेक्षक बनाया गया है. मानव शृंखला के दौरान उक्त सड़कों पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. मानव शृंखला का निर्माण पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक होगा. बैठक में नगर पंचायत के सभापति मो वसीर अंसारी, कार्यपालक पदाधिकारी मीरा कुमारी, सीओ जगदीश पासवान, थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, बीएओ अशोक कुमार, बीइओ अजय कुमार त्रिवेदी, राजद प्रखंड अध्यक्ष रामाकांत राय, कांग्रेस प्रभारी ईश्वर चंद्र दीन, जदयू अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, मुखिया दिनेश प्रसाद, हरदेव नारायण साह, रघुनाथ मंडल, श्रवण कुमार व पर्यवेक्षिका किरण सिंह के अलावा दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका-सहायका, शिक्षक-शिक्षिका व अन्य मौजूद थे.
डीएम ने समाजसेवियों व आमलोगों से की कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील
मानव शृंखला को लेकर राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते डीएम एवं दोस्तीयां में बैठक में शामिल ग्रामीण.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement