पुरनहिया : प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ मो. रईसुदीन खा की अध्यक्षता में मद्य निषेध के द्वितीय चरण के सफल आयोजन एवं प्रभावकारी क्रियान्वयन के लिए बैठक आयोजित की गयी. जिसमें 21 जनवरी को मानव शृंखला निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस अभियान के तहत शिवहर बसंतपट्टी चौक मुख्य पथ मे मेसौढा चौक से पुरनहिया थाना तक सात किलोमीटर की दूरी में
विभिन्न विभागों के कर्मियों द्वारा मानव शृंखला बनाया जाना है. मद्य निषेध जागरूकता को लेकर विश्व के सबसे बड़ा मानव शृंखला बनाने में प्रत्येक व्यक्ति एक दूसरे से हाथ जोड़कर खड़े होंगे. बैठक में बीइओ रवींद्रनाथ सिंह, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक रंजीत उर्फ भोला सिंह, प्रखंड जिविका प्रबंधक अशोक कुमार के अलावे सभी पंचायतों के प्रेरक,टोला सेवक व तालिमी मरकज शिक्षा सेवी शामिल थे.