शिवहर : स्थानीय नबाव उच्च विद्यालय में महान स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर नबाब सिंह की पुण्य तिथि मनायी गयी. जिसमें उनके व्यक्तित्व की चर्चा करते हुये वक्ताओं ने कहा कि राजेंद्र प्रासद उन्हे उतर बिहार के कुंवर सिंह कहते थे. अंग्रोजों को उन्होंने अपनी वीरता से पानी पीला दिया था. उनके नाम से कांप उठती थी अंग्रेजी पुलिस.
मौके पर लोगों ने उनके चित्र पर मल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर कांग्रेस के वरीय नेता ठाकुर पद्यमाकर सिंह,प्राचार्य आरआर कॉलेज उमेश नंदन सिंह, पूर्व शिक्षक नागेंद्र साह,प्राचार्य जी आलमगीर, राजीव नयन सिंह, राजेश गुप्ता, मुकुंद सिंह, राजीव नयन सिंह, मुकुंद प्रकाश मिश्र, सुधीर गुप्ता, गौतम गुप्ता समेत कई मौजूद थे.