शिवहर : जिले में अंधविश्वास के झांसे में आकर एक मासूम की बली देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक घटना एक साल पहले नवंबर में घटी बतायी जा रही है. जहां बेटे की चाह में कुछ लोगों ने मिलकर एक मासूम की बलि दे दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गये. बाद में पुलिस की जांच में पूरे मामले का खुलासा हुआ है. मामला सामने आने के बाद पूरे शिवहर में इस बात की चर्चा है कि आखिर कोई कैसे एक चार साल के मासूम को अपनी हवस के लिए मौत की नींद सुला सकता है. पुलिस के मुताबिक गत वर्ष 22 नवंबर को पुलिस ने तीन दिन से अपने घर से लापता एक चार साल के बच्चे का सिर कटा शव तरियानी के बलिया गांव से बरामद किया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. अब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ है.
पुलिस की माने तो मृतक बच्चे के पड़ोस में ही रहने वाले धर्मेंद्र और उसके मां-बाप ने मिलकर इस साजिश को रचा और चार साल के मासूम की बलि दे दी. आरोपितों ने पुलिस को बताया कि उन्हें किसी तांत्रिक ने सलाह दी थी कि उन्हें पुत्र की प्राप्ति के लिये किसी बच्चे की बलि देनी होगी. उसके बाद धर्मेंद्र ने अपने मां-बाप के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस नेधर्मेंद्र के मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया है वहीं मुख्य आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है.