शिवहर : एसपी प्रकाशनाथ मिश्रा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शिवहर के वभनटोली गाछी में छापेमारी कर डकैती की साजिश रचते दो कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है .गिरफ्तारअपराधी में तरियानी छपरा के सुमित कुमार व रेजमा गांव निवासी शत्रुघन साह का नाम शामिल है.
पुलिस ने दोनों के पास से चाकू व बिना कागजात की बाइक बरामद की है मोबाइल जांच से पुलिस को पता चला कि दोनों मोतिहारी जेल में बंद रौशन सिंह के संपर्क में थे पुलिस जांच में पता चला कि सुमित शयामपुर भटहां थाना कांड12/13 में जेल जा चुका है .यह जानकारी एसपी के हवाले से तकनीकी सहायक मनीष तिवारी ने दी है छापेमारी में नगर थानाध्यक्ष देवा नंद तिवारी व पुअनि विनय कुमार शामिल थे.