नगर सरकार. पांच िदग्गजों को लगा झटका
Advertisement
आरक्षण रोस्टर जारी क्षेत्र में सरगरमी तेज
नगर सरकार. पांच िदग्गजों को लगा झटका शिवहर : नगर पंचायत के आरक्षण रोस्टर से नगर के पांच प्रमुख व प्रभावशाली व्यक्ति को धक्का लगा है. वर्तमान नगर अध्यक्ष नीलम देवी जो राज परिवार से आती है. वे वार्ड 14 से प्रतिनिधित्व करती थी. किंतु इस प्रकाशित आरक्षण रोस्टर के अनुसार वार्ड 14डब्लू पिछड़ा वर्ग […]
शिवहर : नगर पंचायत के आरक्षण रोस्टर से नगर के पांच प्रमुख व प्रभावशाली व्यक्ति को धक्का लगा है. वर्तमान नगर अध्यक्ष नीलम देवी जो राज परिवार से आती है. वे वार्ड 14 से प्रतिनिधित्व करती थी. किंतु इस प्रकाशित आरक्षण रोस्टर के अनुसार वार्ड 14डब्लू पिछड़ा वर्ग अन्य हो गया है. जिससे उनको झटका लगा है. वही वार्ड 13 से वार्ड सदस्य व पूर्व नगर अध्यक्ष चंद्र काला देवी भी आरक्षण रोस्टर के कारण इस वार्ड की लड़ाई से दूर होती नजर आ रही है. कारण कि प्रकाशित आरक्षण रोस्टर के अनुसार वार्ड 13 डब्लू पिछड़ा वर्ग अन्य में शामिल हो गया है.
इधर नगर पंचायत उपाध्यक्ष सह वार्ड 1 से वार्ड सदस्य कौशल किशोर तिवारी की राजनीति की नैया भी मझधार में अटंकी नजर आ रही है. कारण कि प्रकाशित आरक्षण रोस्टर में वार्ड 1 अनुसूचित जाति अन्य के लिए आरक्षित हो गया है.
वार्ड 15 पर राजदरबार के गिरीष नंदन सिंह का ऐकाधिकार था.वे वार्ड 15 का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं. किंतु इस बार यह सिट पिछड़ा वर्ग महिला के कोटे में चला गया है. किंतु जोर का यह झटका उन्हे धीरे से महसूस होगा. कारण कि उन्होने जदयू के प्रवक्ता के रूप में पहले ही अपना रास्ता तलाश लिया है.
वही वार्ड 2 से वार्ड सदस्य जनवितरण प्रणाली विक्रेता फुदेना देवी के पुत्र राजकिशोर साह की नैया भी डगमगाती नजर आ रही है. कारण कि वार्ड 2 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हो गया है.
इधर वार्ड तीन अनारक्षित अन्य, वार्ड 4 अनरक्षित महिला, वार्ड: 5 बीसी अनारक्षित महिला, वार्ड 6 अनारक्षित महिला, वार्ड 7 डब्लू अनारक्षित अन्य, वार्ड 8 डब्लू अनारक्षित अन्य, वार्ड 9 डब्लू अनारक्षित अन्य, वार्ड 10 बीसीडब्लू अनारक्षित अन्य, वार्ड 11 बीसी अनारक्षित महिला, वार्ड 12 एससी अनारक्षित अन्य के लिए आरक्षित हो गया है.
इस आरक्षण रोस्टर से नगर की राजनीति में सक्रिय रहने वाले कई लोगों को बेरोजगारी दूर करने के लिए दुसरा विकल्प तलाशना होगा.इस आरक्षण रोस्टर से सब दिन होत न एक समाना कहावत को बल मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement