शिवहर : नोट बंदी के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने आक्रोश रैली निकाली. रैली जिला अध्यक्ष सुमीत कुमार वर्मा के अध्यक्षता में निकाली गयी. जो नगर के विभिन्न पथों से होकर समाहरणालय मैदान में सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुये राजद नेताओं ने कहा कि नोट बंदी से आम आदमी हलकान रहा है.
कहा कि सरकार बैंकों में पर्याप्त नोट उपलब्ध कराये जिससे लोगों की परेशानी कम हो सके. जिला अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग विलासिता के कौमल पंखों पर वैभव की नगरी में विचरण करते है. उन्हे भले ही परेशानी नहीं हुई हो. किंतु जो गरीब चुल्हा जला कर दुकान में राशन लानें जाता है.
उसके लिए रूपये नहीं रहने के कारण भूखे सोने की नौबत रही है. दो दिन कमाने में व सात दिन बैंक से नोट निकालने व बदलने में उनका समय बर्बाद हुआ है.उन गरीब किसानों व मजदूरों की पीड़ा किसी से छिपा नहीं है.
उन्होंने केंद्र सरकार के कार्यशैली पर भी निशाना साधते हुये कहा कि जब नोट नहीं छपे थे. तो नोट बंदी की घोषणा नहीं करनी चाहिए. नोट बंदी केंद्र सरकार के विफलता की कहानी व्यां करता है. मौके पर बेलसंड के पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता. अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गणेश राम, नागेन्द्र कुशवाहा,युवा राजद नेता अजम हुसैन अनवर, विश्वनाथ प्रसाद मधुकर समेत कई मौजूद थे. सभा मंच का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष नगर निकाय राजेंद्र प्रसाद यादव ने की.
शिवहर>> कांग्रेस की बंदी व राजद की रैली विफल
भाजपा जिला इकाई की एक बैठक जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय के अध्यक्षता मेंं की गयी. जिसमेंं कांग्रेस के भाररत बंद व राजद के आक्रोश रैली को पूर्णत: विफल बताया कहा कि शिवहर के साथ पूरे भारत वर्ष के लोगों ने कांग्रेस व राजद को नकार दिया है. कहा कि दोनों के कार्यक्रमों मेंं आम जनता की कोई भागेदारी नहीं रही. इसने साबित कर दिया कि आम जनता मोदी व भाजपा के साथ है. मौके पर भाजपा नेता राम कृपाल शर्मा, अनिल कुमार सिंह, राजेश कुमार राजू, डॉ रामबहादूर प्रसाद गुप्ता, शिवलला सिंह, धर्मेंंद्र पांडेय, प्रदीप कुमार सोनू विनय कुमार सिंह समेत कई मौजूद थे.