नमन. तरियानी छपड़ा गांव में गांधीजी की प्रतिमा का अनावरण
Advertisement
कदम-कदम बढ़ाये जा खुशी के गीत गाये जा
नमन. तरियानी छपड़ा गांव में गांधीजी की प्रतिमा का अनावरण शिवहर/ तरियानी : जिले के तरियानी छपड़ा गांव में गांधी जी के प्रतिमा के अनावरण समारोह के अवसर पर आयोजित एक सभा में 1942 में छपड़ा गांंव मेंं शहीद स्वतंत्रता सेनानियों कोे याद करते हुये कहा कि कदम कदम बढ़ाये जा खुशी के गीत गाये […]
शिवहर/ तरियानी : जिले के तरियानी छपड़ा गांव में गांधी जी के प्रतिमा के अनावरण समारोह के अवसर पर आयोजित एक सभा में 1942 में छपड़ा गांंव मेंं शहीद स्वतंत्रता सेनानियों कोे याद करते हुये कहा कि कदम कदम बढ़ाये जा खुशी के गीत गाये जा, ये जिंदगी है कौम की कौम को लुटाये जा. इसी जज्बा के साथ हमारे वीर शहिदों ने अपनी जान देकर भी आजादी हमे दी.हम उन शहीदों को सलाम करते हैं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली, पटना में जो शहीद हुये उनका स्मारक बन गया है. किंतु छपड़ा में जो शहीद हुये उनकी चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर होनी चाहिए.. किंतु स्मारक तक नहींे बना है.
यह सोंचनीय है. किंतु जिला प्रशासन व जनता की साझेदारी व समझदारी से यह समारक भी बनेगा. कहा इसके लिए वे 30 लाख रूपये जिला प्रशासन को मुहैया करायेंगे. सरदार भगत सिंह के बलिदान की चर्चा करते हुये कि भगत सिंह ने अपनी मां से कहा था तुम छोटी मां हो बड़ी मां बलिदान चाहती है. और उन्होने देश के लिए हंसते हंसते फांसी के फंदे को गले लगा लिया. आजादी के बाद देश की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुये उन्होने कहा कि सबका विकास ही परिवर्तन है. जब हर घर में शौचालय होगा. हर गांव में पक्की सड़क होगा. पढ़ने वाला छात्र सहज रूप से लोन लेकर पढ़ाई पूरी करेगा. हर घर मे उजाला होगा. तभी विकास व परिवर्तन है. कहा कि देश चुनौती के दा़ैड़ से गुजर रहा है.
राजनीति में मतभेद हो सकता है. विकास के मामले में सभी को एकजुट होना होगा.उन्होने कार्यक्रम के लिए स्थानीय मुखिया, डीएम, एसपी व बेलसंड विधायक प्रतिनिधि की सराहना की. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण कैप्टेन कैशलेंद्र सिंह, ने छपड़ा में धवस्त पड़े रेफरल अस्पताल, प्रस्तावित थाना संचालन, शहीद समारक के निर्माण समेत कई समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. मौके पर बेलसंड़ विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने तरियानी छपड़ा के स्वर्णीम इतिहास को रेखांकित किया.
वही विकास के हर कदम पर आगे बढ़ते रहने का आश्वासन दिया. जबकि डीएम राजकुमार ने जिले को खुले में शौचमुक्त बनाने के संकल्प में लोगों से सहयोग की अपील की. कहा एक जनवरी को शिवहर जिला खुले में शौच मुक्त घोषित किया जाना है. उन्होने गांंधी के विचारों को वर्तमान परिवेश में भी प्रसांगिक बताया. वही गांधी के ग्राम स्वराज के सपने पूरी होने बात मुख्यमंत्री के सात निश्चय में होने की बात कही.
इसके साथ छह माह के अंदर शहीद स्मारक बनाने का आश्वासन दिया. जबकि एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि कानून व संविधान के प्रति आस्था रखे. नयाय की कभी अवहेलना नहीं होगी. लोगों की हर मुरादें प्रशासन पूरी करेगा. आवश्यकता है कि धर्य के साथ विधि का अनुपालन करें. वही प्रखंड प्रमुख मुन्नी सिंह के प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह ने गांधी जी के समावेशी विचारधारा पर चलने की अपील की. जबकि स्वागत करते हुये स्थानीय मुखिया ने पंचायत के विकास मेंं सहयोग की अपील की.
मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी,सरपंच अमित कुमार सिंह, मुन्ना मलेट्री, युगल किशोर सिंह, चुलबुल सिंह, जदयू महासचिव नवीन कुमार आर्य, संगिता सिंह, नसीम अंसारी, नवल सिंह समेत कई ने अपने विचार व्यक्त किये.
शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते जदयू प्रदेश अध्यक्ष व अन्य ़
समारोह स्थल सैनिक छवानी में रहा तब्दील. चप्पे चप्पे पर पुलिस की गयी थी तैनाती.
जदयू प्रदेश अध्यक्ष के बिलंब से पहुंचना चर्चा का विषय रहा. एक वक्ता ने कहा बहुत देर से दर पे आंखे लगी थी हुजूर आते आते बहुत देर कर दी.
हलांकि प्रदेश अध्यक्ष ने बिलंव का कारण बताते हुये क्षमा मांग कर लोगों के दिल में जगह बना ली.
गांधी जी के प्रतिमा स्थल पर तिरंगा झंडा प्रदेश अध्यक्ष ने फहराया. इस दौरान उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गयी.
एसडीओ लालबाबू सिंह व एसडीपीओ प्रितिश कुमार विधि व्यवस्था में गतिशील रहे. जिला कल्याण पदाधिकारी सुशील कुमार शर्मा व महिला पर्यवेक्षिका ज्योति कुमारी थानाध्यक्ष गोरख राम, अनि संजय कुमार सिंह, राजीव रंजन, प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी सुबह से ही कर्तव्य पर मौजूद देखे गये.
मध्य विद्यालय कन्या बालिका तरियानी छपड़ा के छात्राओं एवं राम जानकी उच्च विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गान गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
बकायेदारों ने चुकाया पांच लाख किराया
गुदरी की 73 दुकानों पर वर्षों से बकाये थे 15 लाख रुपये
नोटबंदी के बाद 15 दिनों में हुई पांच लाख की वसूली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement