13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशामुक्त समाज निर्माण का लिया संकल्प

पहल. विश्व मद्य निषेध दिवस पर कई कार्यक्रम , हुईं प्रतियोगिताएं मुख्यालय डुमरा के एमपी हाइस्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन डीएम ने शराब छोड़नेवाले दंपत्ति को किया सम्मानित निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता में अव्वल आये छात्र भी हुए सम्मानित स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली डुमरा : विश्व मद्य निषेध दिवस पर नशा मुक्त […]

पहल. विश्व मद्य निषेध दिवस पर कई कार्यक्रम , हुईं प्रतियोगिताएं

मुख्यालय डुमरा के एमपी हाइस्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन
डीएम ने शराब छोड़नेवाले दंपत्ति को किया सम्मानित
निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता में अव्वल आये छात्र भी हुए सम्मानित
स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
डुमरा : विश्व मद्य निषेध दिवस पर नशा मुक्त समाज निर्माण का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर जहां एमपी हाईस्कूल डुमरा से स्कूली बच्चों की विशाल जागरूकता रैली निकाली गई, वहीं एमपी हाईस्कूल डुमरा के सभागार में समारोह का आयोजन किया गया.
जिसमें डीएम राजीव रौशन ने मद्य निषेध के तहत आयोजित निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता में अव्वल आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. साथ ही शराब छोड़ने वाले दंपत्ति शहर के गोशाला निवासी मिथिलेश मंडल व उसकी पत्नी गायत्री देवी को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया़ डीएम से सम्मान प्राप्त कर मिथिलेश व उसकी पत्नी गदगद दिखी.
इस अवसर पर डीएम ने आम जनता से नशा मुक्त समाज के निर्माण की अपील की. डीएम ने शराब व नशा से होने वाले कुप्रभाव पर चर्चा की. वहीं कहा कि नशे ने हजारों परिवारों की खुशियां बहाई है. लोग अपनी संपत्ति लुटाते रहे है. इसके चलते घर-घर में महाभारत की तस्वीर थी. अपराध व हादसों में वृद्धि हो रहीं थी. लेकिन सीएम नीतीश कुमार की पहल के बाद अब तस्वीर बदली है.
डीएम ने कहा कि अब आम जनता की जिम्मेदारी है कि वह अपने गांव समाज को नशा मुक्त बनाए. जबकि उत्पाद अधीक्षक संजय राय ने सरकार के शराबबंदी कानून पर चर्चा करते हुए कहा कि अब कानून कड़ा हो गया है. ऐसे में जेल जाने से बेहतर है कि लोग नशे के सेवन से बचे. मौके पर डीईओ सुरेश प्रसाद, डीपीओ उमेश प्रसाद सिंह, एसडीपीसी कुमारिल सत्यनंदन, उत्पाद निरीक्षक निरंजन राय, चंदन कुमार, दिलीप कुमार सिंह, मनीष सर्राफ, अभय कुमार सिंह, प्राचार्य ब्रजमोहन मंडल, प्रभावती ठाकुर, एसएन झा, सुजाता सिंह, अंजुम रजा व राजीव कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
सम्मानित किए गए अव्वल बच्चे :
मद्य निषेध दिवस के तहत जिला साक्षरता विभाग व उत्पाद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एमपी हाईस्कूल डुमरा में पिछले दिनों आयोजित पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता में अव्वल बच्चे शनिवार को सम्मानित किए गए. एमपी हाईस्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएम ने पेटिंग में अव्वल आए मथुरा उच्च विद्यालय के आस्तिक कुमार, बभनगामा हाईस्कूल के अनीष कुमार व सूतिहारा हाईस्कूल की रोशनी कुमारी को पुरस्कृत किया.
जबकि निबंध प्रतियोगिता में अव्वल आए चोरौत हाईस्कूल के गणेश कुमार, हाईस्कूल परड़ी की स्वर्णा कुमारी व रेवासी हाईस्कूल के शहजाद अंसारी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से डीएम ने सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल भूतही की अनामिका को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली : विश्व मद्य निषेध दिवस के अवसर पर आम जनता को जागरूक करने के लिए शनिवार को स्कूली बच्चों ने विशाल जागरूकता रैली निकाली. नशा का हुआ जो शिकार, बिखड़ा उसका घर परिवार व हमने मन में ठाना है नशा मुक्त समाज बनाना है
आदि गगनभेदी नारों व हाथों में नारे लिखे पट्टी के साथ एमपी हाईस्कूल डुमरा व कमला बालिका उच्च विद्यालय के बच्चों ने विशाल जागरूकता रैली निकाली. एमपी हाईस्कूल से निकली रैली को डीएम राजीव रौशन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह रैली मुख्यालय डुमरा के विभिन्न पथों से गुजरते हुए पुन: एमपी हाईस्कूल लौट आई. रैली में सभी शिक्षक, छात्र व छात्रा शामिल हुए.
सम्मानित होने के बाद निकले खुशी के आंसू
मुख्यालय डुमरा के सभागार में आयोजित मद्य निषेध दिवस समारोह के दौरान डीएम ने शहर के गौशाला निवासी मिथिलेश कुमार व उसकी पत्नी गायत्री देवी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मिथिलेश द्वारा शराब छोड़ने को लेकर डीएम द्वारा उसे सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डीएम ने मिथिलेश के हौसले की तारीफ की,
वहीं कहा कि नशे के आदी लोगों को मिथिलेश से प्रेरणा लेनी चाहिए. डीएम से सम्मानित होने के बाद मिथिलेश व उसकी पत्नी के आंखों से खुशी के आंसू निकल गए. मिथिलेश ने शराब पीने की वजह से उत्पन्न स्थितियों पर चर्चा की. कहा कि वह मजदूरी करता था. मजदूरी से मिले पैसे से वह शराब पी जाता था.
इसके चलते उसके तीन छोटे-छोटे बच्चों की पढाई प्रभावित हो गई. शराब के नशे में घर आने पर पत्नी से विवाद होता था. लेकिन सूबे में शराबबंदी के बाद उसने शराब छोड़ दी. इसके साथ ही उसके घर की खोई खुशियां लौट आई. अब वह चाय दुकान चला कर अपने परिवार की परवरिश कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें