सीतामढ़ी : नगर स्थित नगरपालिका मध्य विद्यालय के भारत स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा शनिवार को मद्य निषेध दिवस पर प्रभात फेरी निकाल कर नशामुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.
Advertisement
बच्चों ने ठाना है, नशामुक्त समाज बनाना है
सीतामढ़ी : नगर स्थित नगरपालिका मध्य विद्यालय के भारत स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा शनिवार को मद्य निषेध दिवस पर प्रभात फेरी निकाल कर नशामुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. प्रधानाध्यापिका अंजु कुमारी के नेतृत्व में बच्चों द्वारा बैंड धुन पर कदम मिलाते हुए निकली रैली को देखते ही बन रहा था. प्रभात […]
प्रधानाध्यापिका अंजु कुमारी के नेतृत्व में बच्चों द्वारा बैंड धुन पर कदम मिलाते हुए निकली रैली को देखते ही बन रहा था. प्रभात फेरी विद्यालय से निकलकर किरण चौक, महंत साह चौक व थाना रोड होते स्कूल पहुंची. रैली में बच्चे नगरपालिका के बच्चों ने ठाना है, नशामुक्त बिहार बनाना है,
खेले जुआ पीये दारू, उसका बच्चा लगाये झाडू आदि नारे लगा रहे थे. रैली से पूर्व बीइओ डॉ अमरेंद्र पाठक ने बच्चों को संबोधित करते हुए यह संदेश अभिभावकों तक पहुंचाने की अपील बच्चों से की. वार्ड पार्षद लक्ष्मी देवी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली को सड़क पर बच्चों की टोली की जिम्मेवारी बाल संसद के बच्चों व प्रशिक्षु शिक्षक बैजु चौधरी, सबील अहमद व सत्य अगस्त पासवान ने निभायी.
रैली के बाद स्कूल परिसर में शिक्षक नित्यानंद सिंह द्वारा बच्चों को संविधान सभा द्वारा पारित प्रस्तावना पाठ पढ़ाया गया. बाद में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर मुकेश ठाकुर, मनोज सिंह, राजीव कुमार काजू, शिक्षिका पुष्पा कुमारी, अर्चना यादव, कुमारी रत्ना, रश्मि कुमारी, अंजुमन बानो, पूनम कुमारी, अंजु रानी, मीना रानी, किरण कुमारी, सुनयना व नितेश मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement