29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौचमुक्त जिला बनाने को रवाना हुआ रथ

शिवहर/डुमरी कटसरी : जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने को लेकर जागरूकता रथ समाहरणालय से रवाना किया गया. जो विभिन्न गांवों व वार्डों में जाकर लोगो को खुले में शौच मुक्त जिला करने के लिए लोगों को प्रेरित करेगा. जागरूकता रथ को डीएम राजकुमार, एसपी प्रकाश नाथ मिश्र व एसडीपीओ प्रीतिश कुमार ने हरी […]

शिवहर/डुमरी कटसरी : जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने को लेकर जागरूकता रथ समाहरणालय से रवाना किया गया. जो विभिन्न गांवों व वार्डों में जाकर लोगो को खुले में शौच मुक्त जिला करने के लिए लोगों को प्रेरित करेगा.

जागरूकता रथ को डीएम राजकुमार, एसपी प्रकाश नाथ मिश्र व एसडीपीओ प्रीतिश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इधर जिले के विभिन्न विद्यालयों में भी जिले को खुले में शौचमुक्त करने के लिए जागरूकता रथ निकाला गया. डुमरी कटसरी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के माधोपुर सुंदर मध्य विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर खुले में शौच मुक्त जिला बनाने व स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित किया गया. प्रभातफेरी प्राचार्य नागेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में निकाली गयी. जो माधोपुर सुंदर से फुलकाहां बाजार तक के साथ पोषक क्षेत्र तक गयी. जहां स्थानीय मुखिया बर्षा बसंत के प्रतिनिधि बसंत कुमार व पंचायत समिति सदस्य शुभनारायण साह ने रैली को सहयोग किया. वही खुले में शौचमुक्त जिला बनाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की.
फतहपुर में निकाली गयी प्रभातफेरी: तरियानी. प्रखंड क्षेत्र के ठाकुर रामानंद राजेंद्र उच्च विद्यालय फतहपुर के छात्रा/छात्राओं द्वारा शौचालय निर्माण कराने खुले में शौच नहीं करने को लेकर जागरूकता रैली फतहपुर सरवरपुर व पोझयिां गांव में निकाली गयी. वही छात्रों ने नारे लगाते हुए कहा कि श्रीमान खतरों के खेलारी शौचालय अपनाओ छोड़ो बसवारी. नथिया टिकुली न हार चाही हमारा शौचालय उपहार चाही. मौके पर प्रधानाध्यापक कमल साह ने बताया जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश पर शौचालय निर्माण व खुले में शौच मुक्त जिला के लिए सभी गांव में 8,बजे से 9:30 तक रैली निकाली गयी है.उसके बाद 28/11/2016 से सप्ताह में तीन दिन शौचालय निर्माण रैली निकाली जायेगी. इस रैली में 309,छात्र /छात्राओं ने भाग लिया.
शौच मुक्त अभियान के तहत निकाली गयी प्रभातफेरी: पुरनहिया. स्वच्छ शिवहर श्रेष्ठ शिवहर अभियान के तहत प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों में शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा ग्रामीणों लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रभातफेरी निकाली गयी. इस दौरान बच्चे अपने हाथों में बैनर व तख्ती लिए बोल रहे थे कान खोलकर सुन लो बहना,खुले में शौच कभी न करना, श्री मान खतरों के खिलाड़ी,शौचालय अपनाओं छोड़ो बसबारी. के स्लोगन
बीआरसी केंद्र पुरनहिया पर बीडीओ मो रईसुदीन खां एवं बीइओ रवींद्रनाथ सिंह के नेतृत्व में निकाली गयी प्रभातफेरी में संकुल समन्वयक बजरंग कुमार, साक्षरता समन्वयक रंजीत उर्फ भोला सिंह प्रधानाध्यापक सचिदानंद झा शामिल हुए. वहीं मध्य विद्यालय अदौरी बालक में प्रधानाध्यापक राजेश्वर राय एवं मध्य विद्यालय आशोपुर में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार एवं संकुल समन्वयक अंजनी कुमार के नेतृत्व में निकाली गयी प्रभातफेरी में प्रखंड राजद अध्यक्ष अनिल यादव भी शामिल थे.
मध्य विद्यालय अशोगी में प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय यादव एवं स्थानीय सरपंच प्रमोद राय की देखरेख में प्रभातफेरी निकाली गयी. अन्य सभी विद्यालयों में भी प्रभातफेरी निकाली गयी.
प्रभातफेरी निकाली: पिपराही: प्रखंड स्थित कलावती ज्यालाल उच्चत्तर माधमिक विद्यालय के प्राचार्य मो. मिसबाह आलम के नेतृत्व में शिक्षकों व छात्रों के द्वारा शौचालय निर्माण के लिये जागरुकता रैली निकाली गयी. जो अंबा कलां व आस पास के गांव में शौचालय निर्माण से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
पुरनहिया में प्रभातफेरी निकालते बीडीओ व अन्य एवं तरियानी में प्रभातफेरी निकालते छात्र.
मुखिया ने की बैठक: शिवहर. जिले के मथुरपुर कहतरवा पंचायत में मुखिया गुड़िया देवी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें स्वच्छ शिवहर श्रेष्ठ शिवहर कार्यक्रम पर विचार किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि पंचायत के हर घर में शौचालय का निर्माण होगा. मौके पर रूदल राम, मनोज कुमार, शांति देवी समेत कई मौजूद थे.
बिक्रम बने रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष: शिवहर. स्थानीय रालोसपा कार्यालय में युवा जिला अध्यक्ष अभिनंदन कुमार के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के शिवहर प्रखंड अध्यक्ष विक्रम कुमार चौधरी, पुरनहिया प्रखंड अध्यक्ष केशव कुमार सिंह व डुमरी कटसरी प्रखंड अध्यक्ष बबलू सिंह को बनाया गया. मौके पर रमजीक कुमार, गौरव कुमार, शत्रुध्न कुमार, राजकुमार समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें