पुपरी : स्थानीय प्रशासन व नगर पंचायत बार-बार प्रयास के बावजूद नगर के टावर चौक, स्टेशन रोड व लोहापट्टी रोड समेत अन्य कई महत्वपूर्ण स्थान अब तक अतिक्रमण मुक्त नहीं हो सका है, जिसके चलते आमलोगों का आवागमन परेशानी का शबब बना हुआ है. खास तौर पर इसका खामियाजा वाहन चालक को भुगतना पड़ रहा है.
Advertisement
अतिक्रमण से मुक्ति नहीं लोगों को हो रही परेशानी
पुपरी : स्थानीय प्रशासन व नगर पंचायत बार-बार प्रयास के बावजूद नगर के टावर चौक, स्टेशन रोड व लोहापट्टी रोड समेत अन्य कई महत्वपूर्ण स्थान अब तक अतिक्रमण मुक्त नहीं हो सका है, जिसके चलते आमलोगों का आवागमन परेशानी का शबब बना हुआ है. खास तौर पर इसका खामियाजा वाहन चालक को भुगतना पड़ रहा […]
मालूम हो कि शहर के हृदयस्थली शहीद शिरोमणि चंद्रशेखर आजाद टावर चौक को फल दुकानदार व शाम में नाश्ता के दुकानदारों द्वारा ठेला लगा कर स्थायी रूप से अतिक्रमण कर लिया जाता है. वहीं स्टेशन रोड व लोहापट्टी रोड को स्थानीय दुकानदारों द्वारा दुकान को आगे बढ़ा कर सड़क का अतिक्रमण कर लिया जाता है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी होती है. इतना ही नहीं, कुछ लोगों द्वारा सड़क के जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर निजी उपयोग किया जा रहा है.
आम तौर पर देखा जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा नगर पंचायत व स्थानीय प्रशासन से बार-बार के शिकायत के बावजूद अब तक परिणाम शून्य है. गत वर्ष नगर पंचायत के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमणकारियों की सूची बना कर उसे तत्काल प्रभाव से सड़क व अन्य सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करने की नोटिस भेजी गयी थी. अतिक्रमण के आरोप में 85 लोगों पर जुर्माना भी किया गया, बावजूद अतिक्रमण नहीं हटा और न ही जुर्माना राशि की वसूली हो सकी जो प्रशासन के मुंह पर एक तमाचा है. इधर, शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रबुद्ध नागरिकों, व्यवसायियों व वाहन मालिकों की बैठक एसडीओ की अध्यक्षता में में हुई. कई निर्णय भी लिये गये, पर कोई फायदा नहीं हुआ.
टावर चौक पर बीच सड़क पर सजी सब्जी की दुकानें.
दुकान के आगे रखी सामग्री व परेशान लोग .
जल्द होगी कार्रवाई: इस बाबत एसडीओ किशोर कुमार ने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए डीसीएलआर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें दो सीओ व अमीन भी शामिल है. जल्द ही उचित कार्रवाई कर उक्त महत्वपूर्ण स्थानों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जायेगा. ऐसे हर लोगों को इसमें सहयोग करना चाहिए. क्योंकि यह परेशानी व्यक्तिगत नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement