30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम छोड़ ठेकेदार फरार, दुबारा हुआ टेंडर

परेशानी. 25 वर्षों से उद्धारक की बाट जोह रहा सरवरपुर-पोझिंया पोखरिया टोला पथ 10 िदनों के अंदर सड़क िनर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो होगा आंदोलन ग्रामीणों ने दी जिला प्रशासन को चेतावनी तरियानी : प्रखंड क्षेत्र के शिवहर मुजफ्फरपुर मुख्य पथ सरवरपुर ट्रांसफाॅर्मर के पास से पोझयिां पोखरीया टोला को जोड़ने वाली सड़क का […]

परेशानी. 25 वर्षों से उद्धारक की बाट जोह रहा सरवरपुर-पोझिंया पोखरिया टोला पथ

10 िदनों के अंदर सड़क िनर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

ग्रामीणों ने दी जिला प्रशासन को चेतावनी

तरियानी : प्रखंड क्षेत्र के शिवहर मुजफ्फरपुर मुख्य पथ सरवरपुर ट्रांसफाॅर्मर के पास से पोझयिां पोखरीया टोला को जोड़ने वाली सड़क का 25 वर्ष से किसी उद्धारक का बाट जोह रही है. जगह जगह गड्ढ़ों में तब्दील इस सड़क पर पैदल यात्री का भी चलना मुश्किल है. सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढ़े व सड़क के किनारे शौच, गंदगी से उत्पन्न बदबू पूरी व्यवस्था की पोल खोलती नजर आ रही है.

पंचायती राज गठन के बाद के बाद लोगों में आशा जगी कि विकास की आत्मा कही जाने वाली सड़कें दुरुस्त होगी. गांधी जी के ग्राम्य स्वराज का सपना पूरा होगा. किंतु वादों आश्वासनों के बीच गांव लोग आज भी आदम युग में जीने को लाचार हैं ग्रामीण श्रीभगवान सिंह ने बताया कि पुल पुलिया का निर्माण किया गया. किंतु पुल के दोनों तरफ सड़क की मिट्टी रेन कट की भेंट चढ़ गयी. जिससे आज भी आवागमन की समस्या है. करीब 25 वर्ष से सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ है. जिसके कारण सड़क गड्ढ़ों में तब्दील है.

वही ग्रामीण जितेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि हम लोग विधायक प्रतिनिधि राणा रंधीर सिंह चौहान व डीएम का ध्यान इस सड़क के निर्माण के लिये आकृष्ट कराते रहे हैं. किंतु इस दिशा में अग्रेतर कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी है.

कहा कि विधायक प्रतिनिधि कहते रहे हैं कि टेंडर हो गया है, जल्द काम शुरू हो जायेगा. किंतु कब काम शुरू होगा. इसकी तारीख कोई निर्धारित नहीं कर सका है. वार्ड सदस्य ललन सिंह द्वारा बताया गया कि सड़क निर्माण कार्य का दिलासा विधायक पांच सालों से दे रहे हैं. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ जबकि ग्रामीण गुडू सिंह ने बताया कि मध्य विद्यालय पोझयिां पोखरीया टोला में करीब 500 से अधिक छात्र अध्ययन करते हैं किंतु सड़क पर बने गड्ढे से गर्मी व सर्दी के मौसम में भी पैदल चलना मुश्किल रहता है. जबकि बरसात में आवागमन पूरी तरह ठप्प हो जाता है.ऐसे छात्र व छात्राओं को सड़क बने गड्ढे व गंदगी से पैदल विद्यालय जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

इधर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को आगाह करते हुये चेतावनी तक दे डाली कि अगर 10 दिनों के अंदर सड़क निर्माण कार्य व गंदगी मुक्त नहीं हुआ वे सड़क पर उतरेंगे व आंदोलन करेंगे. ग्रामीण सुरेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, शिवकुमार साह, पप्पू सिंह, महेश्वर ठाकुर,देव ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन स्वच्छता के लिए कार्यक्रम चला रहा है. खुले में शौच मुक्त करने के लिए अभियान चला रहा है. किंतु हम गांववासी की सुधि लेनेवाला कोई नहीं है. हालांकि ग्रामीणों ने कहा कि वे शौचालय का निर्माण कराकर जिले को खुले में शौचमुक्त करने के जिला प्रशासन के अभियान में सहयोग शौचालय निर्माण कर करेंगे.

ग्रामीण श्रीभगवानसिंह ने बताया कि उक्त सड़क आरीओ का है. जो शिवहर मुजफ्फरपुर मुख्य पथ सरवरपुर गांव से पोझयिां पोखरीया टोला होते हुए मध्य विद्यालय पोझयिां होते हुए पोझयिां बिचलाटोला धनु राम के धर के पास से हिरम्मा दुम्मा होते हुए धोबाही को जोड़ती है.

पुल के दोनों तरफ की मिट्टी रेनकट के भेंट चढ़ा

शीघ्र काम होगा शुरू

बेलसंड विधायक सुनिता सिंह चौहान के हवाले से प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान बताते हैं कि इस सड़क का टेंडर हो गया था. किंतु ठेकेदार काम छोड़ कर फरार हो गया. पुन: टेंडर हो चुका है. शीघ्र ही काम शुरू होगा. कहा कि इस सड़क के निर्माण की लड़ाई वे स्वयं लड़ रहे हैं. विभागीय पेच के कारण सड़क निर्माण नहीं हो पाया है. कहा कि अगर सड़क का निर्माण शीघ्र विभाग द्वारा नहीं कराया गया तो ग्रामीणों के आंदोलन में वे ग्रामीण के साथ खड़े रहेंगे.

राणा रंधीर सिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें