कार्यक्रम. गांव की गलियों से महादलित टोलों तक शौचालय निर्माण के लिए दी दस्तक
Advertisement
मुखिया से उधार लेकर बनवायें शौचालय
कार्यक्रम. गांव की गलियों से महादलित टोलों तक शौचालय निर्माण के लिए दी दस्तक नुक्कड़ सभा कर लोगों को शौचालय निर्माण के लिए किया प्रेरित शिवहर : डीएम राजकुमार ने शिवहर जिला को एक जनवरी तक खुले में शौचमुक्त कराने को लेकर शनिवार को गांव की गलियों से महादलित टाेलों के झोपड़ियों तक दस्तक दी. […]
नुक्कड़ सभा कर लोगों को शौचालय निर्माण के लिए किया प्रेरित
शिवहर : डीएम राजकुमार ने शिवहर जिला को एक जनवरी तक खुले में शौचमुक्त कराने को लेकर शनिवार को गांव की गलियों से महादलित टाेलों के झोपड़ियों तक दस्तक दी.
डीएम ने पूर्व विदेश राज्यमंत्री हरिकिशोर सिंह के गांव चमनपुर में जाकर लोगों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस गरीबों के पास पैसा नहीं है. वे स्थानीय मुखिया से संपर्क कर राशि उधार लेकर शौचालय निर्माण करें. प्रोत्साहन राशि लाभुक के खाते में जायेगी. ज्योंही राशि उनके खाते में जायेगी.
जिससे उधार ले उसे राशि लौटा देंगे. इससे शौचालय निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. कहा कि खुले में शौच से मक्खियों द्वारा वायरस घरों तक पहुंचती है.जिसका संक्रमण विभिन्न तरह के बीमारियों को जन्म देता है. इससे लोगों के चिकित्सा खर्च में बढ़ोतरी होती है.
चिकित्सा पर अतिरिक्त व्यय से घर की आर्थिक स्थिति प्रभावित होती है. वहीं घरेलू बजट पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. डीएम ने स्थानीय मुखिया राजकिशोर राय के साथ हत्ता चमनपुर गांव में भी जाकर लोगों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया. उसके बाद डीएम की गाड़ी माली पोखरभिंडा पंचायत की ओर दाैड़ने लगी. जो गड़हिया गांव में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो. असद व पूर्व जिला परिषद सदस्य मो इजहारूल हक के दरवाजे पर रूकी.
उसके बाद मसजिद के पास डीएम ने गड़हिया गांव के लोगों को शिवहर को खुले में शौच मुक्त घोषित करने के अभियान से अवगत कराया. वही शौचालय निर्माण के लिए स्थानीय मुखिया डोमा साह के मौजूदगी में जागरूक किया. गड़हिया गांव के बाद डीएम की गाड़ी ताजपुर के लिए रवाना हुई. किंतु बिसाहीं गांव वार्ड 8 में शौचालय का सर्वे कर रहे कर्मी को देख डीएम की गाड़ी रूकी. डीएम ने सर्वे करने वाले कर्मी ग्राम कचहरी सचिव राम जनम साह से सर्वे की स्थिति की जानकारी ली.
इस दौरान स्थानीय मुखिया पर व्यंग कर रही एक महिला को डांटा. उसके बाद डीएम ने ताजपुर पंचायत के महादलित बस्ती वार्ड 8 में जाकर शौचालय निर्माण के लिए लोगों को जागरूक किया. झोपड़ी के बीच डीएम ने जब शौचालय निर्माण की बात कही. तो पहला सवाल आया. जमीन नहीं है कहा बनायेंगे शौचालय. लोगों के फटेहाल जिंदगी को देख डीएम थोड़ी देर के लिए रूके उसके बाद मुखिया को कहा अगर जमीन नहीं है. तो पास ही सड़क किनारे किसी जगह इनका शौचालय बनाया जाना चाहिए.
ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक शौचालय का उपयोग कर सके. कहा कि महादलित बस्ती को हर घर नल के जल के तहत नल का जल उपलब्ध कराया जायेगा.
जो शौचालय निर्माण नहीं करायेंगे उन्हें सरकारी सहायता नहीं भी मिल सकती है.डीएम ने कहा किसी से भी पैसा लेकर शौचालय बनवा लो. प्रोत्साहन राशि खाते में भेज दी जायेगी. उसके बाद डीएम ने शाहपुर बाजार पर लोगों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया. इस दौरान डीएम ने लोगों से शौचालय निर्माण से होने वाली लाभ की जानकारी दी.
खुले में शौच मुक्त करने की तैयारी पर बैठक: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें जिले को खुले में शौचमुक्त करने के रणनीति पर विचार किया गया. बताया गया कि इसके लिए विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी. इसके लिए वेनर का चयन किया गया. मौके पर डीपीओ आइसीडीएस आलोक कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार समेत कई मौजूद थे. इधर डीएम ने गोपनीय शाखा में शौचालय सर्वे के बाद डाटा अपलोड कार्य की जानकारी ली.वही आवश्यक दिशा निर्देश कर्मी को दिया. मौके पर दीपक कुमार समेत कई मौजूद थे.
शौचालय जागरूकता के लिए दाैड़: शिवहर. युवा संगठनों द्वारा शौचालय व खुले में शौच मुक्त जिला करने को लेकर जागरूकता दौड़ का आयोजन किया जायेगा. डीएम राजकुमार ने बताया कि शिवहर प्रखंड कार्यालय से जीरोमाइल तक के दौड़ में वे शामिल होंगे.
डीएम ने लोगों को किया जागरूक
गड़हिया गांव में लोगों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करते डीएम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement