12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफल प्रतिभागी को किया गया पुरस्कृत

कार्यक्रम में बोले जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य,जीवन में सफलता के लिए पुस्तक को मित्र बनाना व स्वाध्याय जरूरी शिवहर : स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में गुरुवार को गति निर्धारक कार्यक्रम के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय विसाहीं शिवहर द्वारा राजकीय बुनियादी विद्यालय विसाहीं में राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह मनाने के क्रम में एक पुस्तक मेला कार्यक्रम […]

कार्यक्रम में बोले जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य,जीवन में सफलता के लिए पुस्तक को मित्र बनाना व स्वाध्याय जरूरी

शिवहर : स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में गुरुवार को गति निर्धारक कार्यक्रम के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय विसाहीं शिवहर द्वारा राजकीय बुनियादी विद्यालय विसाहीं में राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह मनाने के क्रम में एक पुस्तक मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा समिति के अध्यक्ष शांति देवी व सचिव लालो देवी ने किया. इस दौरान बुनियादी विद्यालय के छात्रों के द्वारा प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
जवाहर नवोदय विद्यालय के स्काउट व गाईड के प्रभारी तौपिक मंसूरी, व गाईड प्रभारी विंदु एमपी व छात्रों द्वारा बुनियादी विद्यालय के कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों का समूह बनकर पुस्तकों का वितरण पठन पाठन हेतु किया गया. छात्रों को निर्देश दिया गया कि पुस्तक को पढ़ने के बाद मंच पर आकर पुस्तक समीक्षा करनी है. बुनियादी विद्यालय के छात्रों ने बढ़चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया. एक घंटे तक पुस्तक पढ़ने के बाद छात्र छात्राओं को स्वेच्छा से मंच पर आकर पुस्तक
समीक्षा करने के लिए आमंत्रित किया गया. इसके बाद पुस्तक समीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. स्थानीय मुखिया डोमा साह,जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ एसीएस रेड्डी बुनियादी विद्यालय के अध्यक्ष, सचिव द्वारा छात्रों को पुस्तकें देकर पुरस्कृत किया गया. इस दौरान मुखिया ने खुले में शौच मुक्त जिला बनाने में अपनी भरपुर सहयोग देने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन सामाजिक विज्ञान के शिक्षक राजकुमार सिंह ने किया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. इस दौरान जवाहर नवोदय के प्रार्चाय ने कहा कि स्वाध्याय सफलता के लिए जरूरी है. पुस्तक को मित्र बनाने वाले छात्र ही अपने लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब होते हैं. कहा कि पुस्तक से हमे देश विदेश की वैज्ञानिक खोज, अनुसंधान व अन्य कई नयी जानकारियां मिलती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें