पैक्स अध्यक्षों के बैठक में दिये गये निर्देश
Advertisement
धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों का ऑनलाइन निबंधन जरूरी
पैक्स अध्यक्षों के बैठक में दिये गये निर्देश शिविर लगाकर किसानों का बनाया जायेगा भूस्वामित्व प्रमाणपत्र : डीएम शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में पैक्स अध्यक्षों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें धान अधिप्राप्ति करने का निर्देश पैकसों को दिया गया. बैठक में बताया गया कि धान अधिप्राप्ति […]
शिविर लगाकर किसानों का बनाया जायेगा भूस्वामित्व प्रमाणपत्र : डीएम
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में पैक्स अध्यक्षों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें धान अधिप्राप्ति करने का निर्देश पैकसों को दिया गया. बैठक में बताया गया कि धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों का ऑन लाइन निबंधन अनिवार्य होगा. पैक्स केवल निबंधित किसानों का ही धान क्रमानुसार क्रय करेगा. नमी 17 प्रतिशत से कम होना पर ही धान क्रय होगा. किसानों को अपने बोरा में धान पैक्स को उपलब्ध करना होगा.
हालांकि बोरा का मुल्य उन्हें भुगतान कर दिया जायेगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन कुमार शर्मा ने बताया कि कैश क्रेडिट लिमिट किसानों को उपलब्ध करा दिया गया है.साधारण धान का न्युनतम समर्थन मूल्य 1470 रुपये व ग्रेडए धान का न्यूनतम समर्थन मुल्य 1510 होगा. बैठक में बताया गया कि विभागीय वेबसाइट पर ऑन लाईल निबंधन की सुविधा उपलब्ध है. सभी किसानों को उनके ऑन लाइन निबंधन के लिए उनका मोबाईल न. आधार कार्ड या अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक लेखा का विवरण व जमीन का विवरणी देना अनिवार्य होगा. अगर किसान अपनी भूमि पर खेती कर रहा है
तो उसे ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अपना फोटो. पहचान पत्र/आधार कार्ड अथवा अन्य मान्यता प्राप्त दास्तवेज, एलपीसी जमीन की रसीद व बैंक पासबुक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा. इसकी जांच प्रखंड सहकरिता पदाधिकारी स्तर से की जायेगी. कि दिया गया विवरणी या दास्तवेज सही है या नहीं. उनके अनुशंसा के बाद ही निंबधन की प्रक्रिया पुर्ण मानी जायेगी व धान क्रय किया जायेगा. इधर बटाईदार भी स्वघोषणा पत्र भरकर ऑन लाइन निबंधन करा सकते हैं.
ऑन लाइन निबंधन के बाद पावती रसीद ऑन लाइन पोर्टल से प्राप्त होगा. जिसे सुरक्षित रखना किसान के लिए अनिवार्य होगा. निबंधन में कठिनाई होने पर प्रखंड सरकारिता प्रसार पदाधिकारी या जिला सहकारिता पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क कर निबंधन कराया जा सकता है. डीएसओ ने बताया कि डीएम द्वारा प्रखंड कार्यालय में ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्थता सुनिश्चत करने की बात कही गयी है.
मौके पर सहकरिता शिवहर-सीतामढ़ी के अध्यक्ष पंकज कुमार, पैक्स अध्यक्ष नयागांव पूर्वी कामोद कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष ताजपुर विरेश कुमार सिंह, माली पोखरभिंडा मो. मुस्तफा, चमनपुर रूपकली देवी, कटसरी पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, जहांगीरपुर से रामाज्ञा सिंह, रोहुआ पैक्स अध्यक्ष नितेश कुमार सिंह, कमरौली सुरेश प्रसाद वर्मा समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement