शिवहर : शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुशील कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद यादव का तबादला करते हुये उन्हे मुख्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग के कार्यालय आदेश में कहा गया है कि डीईओ शिवहर के पद पर जब तक नियमित पदस्थापन नहीं होता है. वही
अन्य वैकल्पीक व्यवस्था होने तक वरयतम् जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सतेंद्र झा डीईओ शिवहर के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. उन्हें यह प्रभार वितिय अधिकार सहित दिया गया है.
मालूम हो कि डीएम राजकुमार के पत्र पत्रांक569 सी दिनांक 15 सितंबर 2016 के आलोक में उक्त कार्रवाई की गयी है. डीएम द्वारा भेजे गये पत्र में डीईओ पर विधि विरुद्ध कार्य करने की बात कही गयी थी. वही साक्ष्य भी विभाग को उपलब्ध कराते हुये तबादले की मांग की गयी थी. परिर्वनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने जिला अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में डीईओ का पुतला दहन किया था. वही उनके तबादले की कारवाई की मांग डीएम व अन्य वरीय पदाधिकारी से की थी.
शिक्षक संघ उनपर अनियमितता वरतने व शिक्षकों को सुविधा शुल्क नीति के तहत परेशान करने का आरोप लगा रहे थे.
इधर स्थानीय विधायक शरफुद्दीन व बेलसंड विधायक सुनिता सिंह चौहान ने भी प्रधान सचिव को पत्र लिखकर शिक्षा व्यवस्था में गिरावट का हवाला देकर उनके तबादले की बात कही थी. विगत 12 नवंबर को जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिवहर आये थे. तो उस दौरान जदयू तरियानी के प्रखंड अध्यक्ष व परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ने भी प्रधान सचिव को स्थिति से अवगत कराया था. उसके बाद त्वरित कारवाई करते हुये उन्हे मुख्यालय भेजा गया है.