36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब व अपराध पर पुलिस ने कसी नकेल

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पुलिस द्वारा 35 मिनट का डॉकोमेंटरी फिल्म दिखाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम राजकुमार,एसपी प्रकाश नाथ मिश्र व एसपी की पत्नी सुमन मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करते किया. इस फिल्म को सोनपुर मेला में प्रदर्शित किया जायेगा. ताकि दुसरे जगह के लोग को भी सिख […]

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पुलिस द्वारा 35 मिनट का डॉकोमेंटरी फिल्म दिखाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम राजकुमार,एसपी प्रकाश नाथ मिश्र व एसपी की पत्नी सुमन मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करते किया. इस फिल्म को सोनपुर मेला में प्रदर्शित किया जायेगा. ताकि दुसरे जगह के लोग को भी सिख मिले कि शिवहर पुलिस ने किस तरह से नक्सली घटनाओं, शराब व अपराध की शिवहर से छुट्टी कर दी है. 35 मिनट के उक्त डॉकोमेंटरी फिल्म में शिवहर की 2010 की उन परिस्थितियों को दिखाया गया है कि किस तरह शिवहर में लाल सलाम की आवाज से लोगों की रूह कांप उठती थी,

अपराध चरम पर था. तो शराब डकारने में शिवहर अब्बल हो गया था. लक्ष्य से अधिक यहां शराब को लेकर राजस्व वसुली होती थी. अपराधी मस्त थे, लोग त्रस्त थे व पुलिस पस्त थी. इसी का नतीजा था कि 22 अकटूबर 2010 को विधान सभा चुनाव के दौरान लैंड माइंस विस्फोट में झिटकाही पुल के पास थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह समेत 6 सैफ जवान नक्सलीयों के इस कारनामें में शहीद हो गये थे. किंतु विगत एक वर्षों में पुलिस की रणनीति, सक्रियता, बहादूरी, व लोगों के सहयोग से इस पर काबू पाया जा सका. बताया गया है कि इस बीच कई कुख्यत अपराधियों की गिरफतारी हुई. 17 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किये. शराब बंदी कामयाब हुई.

शिवहर के वर्तमान एसपी को उत्पाद पदक व प्रशस्ति पत्र मिला. शिवहर की गिनती आज अपराध मुक्त, नक्सल मुक्त व शराब मुक्त जिला के रूप में हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें