शिवहर/ डुमरी कटसरी : जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के श्यामपुर गांव में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके रोमांचक मुकाबले व तालियों के गड़गड़ाहट के बीच लोग झुमते नजर आये. बच्चों से लेकर युवा वृद्ध व महिलाओं ने भी इस प्रतियोगिता के आनंद उठाया.
कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय सांसद रमा देवी ने मंच से फीता काटकर किया. जबकि अखाड़े में कुश्ती का शुभारंभ बेलसंड विधायक सुनिता सिंह चौहान के प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने दो परस्पर विरोधी पहलवानों का हाथ मिलाकर किया.पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा,पूर्व बेलसंड विधायक संजय कुमार गुप्ता, डीएम राजकुमार,एसपी प्रकाश नाथ मिश्र, थानाध्यक्ष देवानंद कुमार, लोजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, पूर्व जिला पार्षद अजब लाल चौधरी आदि गण्य माण्य लोगों ने भी कुश्ती के रोमांच भरे खेल का आनंद लिया.
कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय पैक्स अध्यक्ष के पुत्र व समाजसेवी मंटू सिंह के द्वारा किया गया था. इस रोमांचक मुकावले में बनारस,समस्तीपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मध्यप्रदेश तक से आये पहलवानों ने एक दुसरे परस्पर विरोधी पहलवानों के साथ कुश्ती लड़ी. मौके पर मंटू ने प्रतियोगिता के उद्श्य को रेखांकित करते हुये कहा कि युवा वर्ग नशे के कारण स्वास्थ्य खो देते हैं. उनको उनकी शक्ति का ऐहसास दिलाने, उन्हे जागृत करने व स्वास्थ्य के प्रति उनमें चेतना पैदा करने के लिए पिछले वर्ष से यहां कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. कहा कि श्यामपुर गांव अति पिछड़ा है. यहां की जर्जर सड़के विकास की बदहाली व लोगों के फटेहाल जिंदगी की कहानी व्यां कर जाती है. ऐसे में जनप्रतिनिधि व इस प्रतियोगिता के देखने आने वाले पदाधिकारी इस गांव की सुधि ले सके. मौके पर घोड़ा के दौड़ का भी प्रर्दशन किया गया. कुश्ती का पहला रोमांचक मुकाबला बनारस के ब्रजेश पहलवान व समस्तीपुर के मो. शमशाद के बीच हुआ. किंतु पांच मिनट के इस मुकाबले में कोई किसी को शिकस्त नहीं दे सका. उसके बाद दुसरा मुकाबला बनारस के मनोज पहलवान व समस्तीपुर के शाबीर पहलवान के बीच हुआ. जिसमें बनारस के मनोज विजयी रहे. इधर बनारस के महेंद्र पहलवान, मध्य प्रदेश के अंगद व अर्जून पहलवान, जौनपुर के गया पहलवान समेत कई पहलवानों ने प्रतियोगिता में भाग लिया.