कल्याणपुर : लदौरा गांव में दो सगे भाइयों में बास की जमीन को लेकर कई वर्षाें से विवाद था़ इसको लेकर स्थानीय थाने में मामला भी दर्ज है़ थाना द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त स्थल पर धारा 144 लागू है़ इसके बावजूद एक पक्ष द्वारा मकान में कुछ निर्माण कार्य करने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये़ इसमें पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके भाई ने ही चाकू व डंडे से प्रहार कर उसे, उसकी पत्नी व पुत्र को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया़
इसकी सूचना स्थानीय थाने को भी़ घायलों में मो जहांगीर का पुत्र मो कलाम, शायदा खातून व मो अलीम शामिल है़ं इस मामले में पीड़ित मो़ कलाम ने अपने सगे भाई मो मुर्तुजा पर ही मारपीट करने का आरोप लगाया है़ थानाध्यक्ष अमजद अली ने उभय पक्षों के बयान के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई करने की बात बतायी़ विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी लालबाबू महतो ने मारपीट,
छिनतई एवं लूटपाट की एक प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गांव के ही चौधरी महतो, जगदीश महतो, रामाश्रय महतो, रामसागर महतो को नामजद अभियुक्त बनाया है. दर्ज प्राथमिकी में घटना का कारण भूमि विवाद बताया गया है. पुलिस ने थाना कांड संख्या 256/16 गोली कांड में नामजद अभियुक्त शीतल झा सोनवारचक निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.