36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद के बनाये घाट में होगी छठ पूजा

महापर्व. बागमती नदी की पुरानी धारा सूखने से बढ़ी व्रतियों की परेशानी, वैकल्पिक इंतजाम हुए चंदा इकट्ठा कर पंपिंग सेट से जल भर पूजा करने की हो रही तैयारी शिवहर : नहाय खाय के साथ छठ पर्व का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया. लोक आस्था का यह पर्व चार दिनों तक चलेगा. इसी के साथ […]

महापर्व. बागमती नदी की पुरानी धारा सूखने से बढ़ी व्रतियों की परेशानी, वैकल्पिक इंतजाम हुए

चंदा इकट्ठा कर पंपिंग सेट से जल भर पूजा करने की हो रही तैयारी
शिवहर : नहाय खाय के साथ छठ पर्व का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया. लोक आस्था का यह पर्व चार दिनों तक चलेगा. इसी के साथ जहां छठ घाटों का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी हो गया है. जिले के धोबाही गांव के लोग विगत करीब चार वर्षों से पूर्वी सरेह में खेत को खोदकर घाट तैयार करते है. जहां छठ पर्व का अर्घ दिया जाता है.
शुक्रवार को इस गांव में ग्रामीण स्वयं छठ घाट का निर्माण करते देखे गये. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में लोग बागमती नदी के पुरानी धारा में छठ पूजा करने जाते थे. किंतु बागमती नदी के पुरानी धारा के सूख जाने के बाद ग्रामीण स्वयं खेत खोदकर घाट तैयार करते हैं. आपस में चंदा इकट्ठा कर पंपिंग सेट से खोदे गये सरोवर में जल भरकर पूजा अर्चना करते हैं.
लाइट, पंडाल आदि की व्यवस्था ग्रामीण स्तर पर ही की जाती है. बताया कि इस बार मुखिया शत्रुघन दास, उपमुखिया विश्वनाथ गुप्ता, प्रशांत कुमार, रविकांत कुमार, धर्मेंद्र तुरहा, सुधीर कुमार, राजेश कुमार, विमल, आनंद आदि के द्वारा सहयोग किया जा रहा है. इधर नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले छठ घाटों की भी साफ सफाई जारी है.
रानी पोखर, चुंगरा पोखर, पछियारी पोखर, डीएम के पुराने आवास स्थित पोखर समेत 14 स्थानों पर छठ पूजा की जाती है. जिसकी सफाई को लेकर नगर पंचायत संजीदा है. नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिन्हा के हवाले से प्रतिनिधि अंशुमान नंदन सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के अंतर्गत आनेवाले सभी 14 घाटों की साफ सफाई जारी है.
कहा कि इन छठ घाटों पर लाइट की व्यवस्था भी नगर पंचायत के द्वारा की जा रही है. महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाव की भी व्यवस्था छठ घाट पर की जा रही है. कहा कि 14 में से 10 घाटों पर मेडिकल टीम की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. कहा कि डीएम आवास के पास पोखर व औराई पोखर पर लोगों के लिए वोटिंग की व्यवस्था भी नगर पंचायत द्वारा की गयी है. जिसमें मनोरंजन को लेकर लोग वोटिंग का आनंद ले सकेंगे. इसके लिए लोगों को मामूली शुल्क अदा करना पड़ेगा.
छठ के दौरान ही इसका भी उद्घाटन कर दिया जायेगा. जिले के अन्य तालाब, सरोवरों के साथ निजी स्थलों पर छठ पूजा को लेकर तैयारी जारी है. इधर छठ गीत से भी वातावरण भक्ति रस में सराबोर होता नजर आ रहा है. इधर शनिवार को खरना होगा. जिसको लेकर भी व्रती तैयारी कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बार खरना के प्रसाद से शनि के साढ़े साती से प्रभावित लोग को विशेष राहत मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें