आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश देते एसडीओ.
Advertisement
छठ के पहले खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करायें
आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश देते एसडीओ. शिवहर : अनुमंडल पदाधिकारी लाल बाबू सिंह ने सभी आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि छठ पर्व के अवसर पर जिले का एक भी राशन कार्डधारी खाद्यान्न से वंचित नहीं रहे.कहा कि छठ पर्व के पूर्व सभी डीलरों की स्टॉक पूंजी की सत्यापन कर इससे संबंधित प्रतिवेदन सुपूर्द […]
शिवहर : अनुमंडल पदाधिकारी लाल बाबू सिंह ने सभी आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि छठ पर्व के अवसर पर जिले का एक भी राशन कार्डधारी खाद्यान्न से वंचित नहीं रहे.कहा कि छठ पर्व के पूर्व सभी डीलरों की स्टॉक पूंजी की सत्यापन कर इससे संबंधित प्रतिवेदन सुपूर्द करें.
कहा कि शत-प्रतिशत राशन कार्डधारी गरीबों के बीच खाद्यान्न वितरण को सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है.कहा कि गरीबों की हकमारी बरदास्त नहीं की जायेगी. वे अपने स्तर से भी गांवों से जानकारी प्राप्त कर रहे है, कि शत-प्रतिशत राशन कार्डधारी गरीबों को खाद्यान्न मिला है या नहीं. कहा कि जानकारी के अनुसार डीलरों के द्वारा खाद्यान्न वितरित किया जा रहे है. उठाव व वितरण की प्रक्रिया जारी है. हालांकि गोदाम में अनाज कम पड़ने से एक दो पंचायत प्रभावित भी हो सकते हैं.एसडीओ ने कहा कि वितरण में अनियमितता की शिकायत मिलने पर डीलर पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement