17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय के बिना स्वच्छता नहीं

कार्यक्रम. जिले के तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शौचालय का उद‍्घाटन वाटर फॉर पीपल के आर्थिक सहयोग से हुआ काम शिवहर/पुरनहिया/पिपराही : जिले के तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्मित मॉडल शौचालय का उद्घाटन डीएम राजकुमार ने फीता काटकर किया. इस दौरान डीएम ने शौचालय के निर्माण, रख रखाव व उपयोग पर बल देते हुए […]

कार्यक्रम. जिले के तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शौचालय का उद‍्घाटन

वाटर फॉर पीपल के आर्थिक सहयोग से हुआ काम
शिवहर/पुरनहिया/पिपराही : जिले के तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्मित मॉडल शौचालय का उद्घाटन डीएम राजकुमार ने फीता काटकर किया. इस दौरान डीएम ने शौचालय के निर्माण, रख रखाव व उपयोग पर बल देते हुए कहा कि शौचालय के बिना स्वच्छता की कल्पना नहीं की जा सकती है. कहा कि जिले के कई पंचायत खुले में शौच मुक्त घोषित किये गये है.
जिले के पिपराही, पुरनहिया व तरियानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वाटर फॉर पिपल के सहयोग से निर्मित मॉडल शौचालय का डीएम के उद्घाटन के बाद उपयोग शुरू हो गया. उक्त शौचालय व पेयजल संसाधनों का निर्माण रोगी कल्याण समिति व वाटर फॉर पीपल के आर्थिक सहयोग से किया गया. जिसका उद्देश्य पीएचसी केंद्रों पर आने वाले रोगियों व उनके सहयोगियों के बीच शौचालय व शुद्ध पेयजल की सुविधा मुहैया कराना है.
इस शौचालय का निर्माण पीएचसी पर आने वाले मरीजों, सहयोगियों, महिलाओं व दिव्यांगों से सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया गया है. इसमें दिव्यांगों के लिए रैंप, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम व रनिंग वाटर की सुविधा के स्वच्छता संबंधी अन्य व्यवस्थाएं भी की गयी है. मालूम हो कि वाटर फॉर पीपल एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जो स्वच्छता सुविधाओं व संपूर्ण पेयजल सभी के लिए सदा के लिए पहुंचाने की दिशा में काम कर रही है.
पुरनहिया प्रतिनिधि के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरनहिया पर वाटर फॉर पीपल एवं अन्नाई ट्रस्ट के सहयोग से निर्मित सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन डीएम राजकुमार ने फीता काटकर कर किया. इस दौरान डीएम ने सार्वजनिक जगह पर शौचालय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला.साथ ही उन्होंने कहा कि इस शौचालय के बन जाने से यहां आनेवाले मरीजों को इसका लाभ मिलेगा. मौके पर बीडीओ मो रईसुदीन खॉ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ त्रिलोकी शर्मा, डॉ अनिल सिंह,डॉ ओमप्रकाश, डॉ मनोज कुमार, केटीएस सचिन कुमार, वाटर फॉर पीपल से राजु गोराई, सी सुब्रमयण्म,अन्नाई से अमित कुमार समेत पीएचसी एवं संस्था के सभी कर्मी मौजूद थे.
पुरनहिया स्वास्थ्य केंद्र पर अन्नाई ट्रस्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास कुमार की देखरेख में, पिपराही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सर्व सेवा सदन के समन्वयक धरणीधरण कुमार गुप्ता व तरियानी स्वास्थ्य केंद्र पर गीता सोशल वेलफेयर सोसाइटी के समन्वयक चंदेश्वर कुमार की देखरेख में मॉडल शौचालय का निर्माण व उपयोग का शुभारंभ कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें