31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर घर नल का जल पर एकदिवसीय प्रशिक्षण

कार्यक्रम का डीएम राजकुमार ने किया उद्घाटन, डीपीआरओ वैसुर रहमान अंसारी ने दिया प्रशिक्षण शिवहर : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में मुख्यमंत्री के सात निश्चय से संबंधित ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना व ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण योजना पर एक जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम राजकुमार ने दीप प्रज्जवलित करके […]

कार्यक्रम का डीएम राजकुमार ने किया उद्घाटन, डीपीआरओ वैसुर रहमान अंसारी ने दिया प्रशिक्षण

शिवहर : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में मुख्यमंत्री के सात निश्चय से संबंधित ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना व ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण योजना पर एक जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम राजकुमार ने दीप प्रज्जवलित करके किया. मौके पर प्रशिक्षण देते हुए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह डीपीआरओ ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ निश्चय में से दो निश्चय पर ग्रामीण क्षेत्र में कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जाना है.
जिसमें ग्रामीण पक्की नाली गली व हर घर नल का जल की योजना है. कहा कि इसमें योजना का चयन वार्ड सभा के द्वारा होगी. वही पंचायत स्तरीय ग्राम सभा में प्राथमिकता के आधार पर जिस योजना का चयन होगा. उसपर प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराया जायेगा. बताया कि पंचायत द्वारा तीन बैंक खाता संचालित होगा.
प्रथम 14वीं वित्त आयोग से संबंधित, दूसरी पंचम राज्य वित्त आयोग से संबंधित, तृतीय मुख्यमंत्री सात निश्चय से संबंधित खाता होगा. जबकि वार्ड सदस्य व एक अन्य सदस्य सचिव के हस्ताक्षर से दो खाता संचालित होगा. एक ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण योजना से संबंधित होगा. जबकि दूसरा हर घर नल का जल से संबंधित होगा.मौके पर डीडीसी ने इस के व्यापक प्रचार प्रसार पर बल दिया. कार्यक्रम के उद्घाटन में जिला परिषद अध्यक्ष नीलम देवी, डीडीसी इंदू सिंह, एडीएम लालबाबू सिंह, डीपीआर ओ समेत सभी बीडीओ, प्रखंड प्रमुख,मुखिया आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें