31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

शिवहर : कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कार्यालय हक मार्केट के सामने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया. वहीं मौके पर जिला अध्यक्ष मो. असद ने कहा कि कैसा हिन्दुस्तान बन रहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को पूर्व फौजी के परिवार को लोगो से नहीं मिलने दिया गया. यह […]

शिवहर : कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कार्यालय हक मार्केट के सामने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया. वहीं मौके पर जिला अध्यक्ष मो. असद ने कहा कि कैसा हिन्दुस्तान बन रहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को पूर्व फौजी के परिवार को लोगो से नहीं मिलने दिया गया.

यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है. जो प्रधानमंत्री सर्जिकल के बारे सीना ठोकर कहते है कल होकर ही पूर्व फौज के पेंशन घटा दिये.वन रैंक वन पेंशन फौज की बात धोखा है. हमारे युवा नेता ओर राष्ट्रीय नेता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने कभी गरीब किसान फौजी के आवाज उठाने के काम किया है व करते रहेंगे.
चाहे मोदी सरकार जितना भी कुचलने के काम करेगा. उतना नहीं हमारे युवा नेता के नेतृत्व मजबूत होगा .मोदी सरकार अपनी कमजोरी छिपाने के लिए इस तरह का काम कर रही है.मौके पर जिला प्रवक्ता सह प्रखंड मुकेश कुमार सिंह, मुरली मनोहर सिंह, मो. जवाहीर मो.सद्दाम हुसैन, प्रमोद राय, सुनिल कुमार सिंह उर्फ फुड्ड,पूर्व जिला परिषद सदस्य मो. इजाहरूल हक अजय चौरसिया व अन्य कांग्रेस जन मौजूद थे.
कांग्रेस सेवादल ने पीएम का पुतला फूंका : सीतामढ़ी . जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार की शाम नगर के गांधी चौक पर जिलाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार काजू के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने सेना के जवान एवं उनके परिजन से मिलने गये कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने का आरोप लगाया है. इससे पूर्व डॉ काजू के नेतृत्व में कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय ललित आश्रम से जुलूस की शक्ल में मुख्य पथ होते गांधी चौक पहुंचे.
वहां प्रधानमंत्री के विरोध में जम कर नारेबाजी की. कार्यकर्ता प्रधानमंत्री से इस्तीफा देने की मांग कर रहे थे. पुतला दहन कार्यक्रम में विमल झा, रितेश रमण सिंह, रौशन सिंह, आलोक कुमार, भगवान यादव, मनोज सिंह, संजय शर्मा, गौतम दूबे, राहुल द्विवेदी, अरुण गुप्ता, विनय कुमार मिश्रा, मो फूल हसन, रौशन झा बिट्टू समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
राहुल की गिरफ्तारी के विरोध में पीएम का पुतला फूंका : सीतामढ़ी. दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार की शाम नगर के मेहसौल चौक पर जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर राहुल गांधी को अलोकतांत्रिक ढंग से गिरफ्तार किया गया है. इससे यह साफ जाहिर होता है कि मोदी जी, राहुल गांधी का जनता के बीच बढ़ते हुए साख से घबरा गये हैं और कानून का दुरुपयोग कर रहे हैं.
कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के विरोध में नारेबाजी करते हुए राहुल की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट के जज से न्यायिक जांच कराने कराने की मांग की है. मौके पर पार्टी के उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी, मो परवेज आलम अंसारी, प्रवक्ता शिवशंकर शर्मा, मो मोबिनुल हक, किसान सेल के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, कमलेश कुमार तिवारी, ओमप्रकाश झा, लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंजारूल हक तौहीद, मो शम्स शाहनवाज, अफजल राणा, मो एकरामुल हक, मो मकसूद, वीरेंद्र कुशवाहा, मो अमजद राइन समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें