33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेक पद्धति अपनाएं किसान

डुमरी कटसरी : प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय रवि प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रमुख सरीता देवी व प्रखंड कृषि पदाधिकारी मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया. मौके पर प्रमुख ने कहा कि प्रखंड के भूमि में सोना उपजाने की शक्ति है. किसान […]

डुमरी कटसरी : प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय रवि प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रमुख सरीता देवी व प्रखंड कृषि पदाधिकारी मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया.

मौके पर प्रमुख ने कहा कि प्रखंड के भूमि में सोना उपजाने की शक्ति है. किसान परंपरागत कृषि पद्धति को छोड़ हाइटेक विधि से खेती कर अधिक से अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं. कहा कि वैकल्पिक खेती, व्यवसायिक खेती, जीरो टिलेज मशीन से खेती, श्री विधि से खेती व जैविक खाद का उपयोग आज की मांग है. किसान को इसी के अनुरूप खेती करनी चाहिए. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रखंड को गेहूं बीज 769 क्विंटल व मसूर का बीज छह क्विंटल उपलब्ध कराया गया है. कहा कि गेहूं पर 10 रुपये प्रतिकिलो व मसूर पर 50 प्रतिशत अनुदान देय है.
बताया कि 27 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक उपादान वितरण कार्यक्रम चलेगा.
प्रखंड में 88 एकड़ में मसूर, जीरो टीलेज से 115 एकड़ में गेहूं की खेती करने का लक्ष्य निर्धारित है. कहा कि अनुदान लाभुक के बैंक खाते में भेजा जायेगा. मौके पर कृषि वैज्ञानिक मो. रेयाज अहमद,मिट्टी अनुसंधान पदाधिकारी नंदू ठाकुर,पूर्व उपप्रमुख राम शरण महतो, पंचायत समिति सदस्य शुभ नारायण साह, सरपंच प्रतिनिधि भाग्य नारायण सिंह, मुखिया प्रतिनिधि वसंत कुमार, वाई विजेंद्र, कृषि समन्वयक अजय सिंह, हरेंद्र सिंह समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें