शिवहर : डीएम राज कुमार ने जिला लोक शिकायत निवारण केंद्र एवं अनुमंडल लोक शिकायत निवारण केंद्र का निरीक्षण किया.इस दौरान कार्यालय को व्यवस्थित रखने तथा भवन को सुंदर बनाने एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था रखने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया.मौके पर एसडीओ लालबाबू सिंह, एडीएम मनन राम,जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार,डीसीएलआर अनिल कुमार सिन्हा,डीपीआरओ वैसूर रहमान अंसारी समेत कई मौजूद थे.
चीनी समान के बहिष्कार को रैली: शिवहर. अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान का साथ देने को लेकर आक्रोशित जिलावासियों ने एक रैली निकाल कर चीनी समान के बहिष्कार के लिए लोगों से अपील की. रैली पटेल चौक जीरो माइल पटेल चौक से हर चौक चौराहे तक गयी. इस दौरान लोगों ने चीन व पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये. जीरो माइल चौक पर चीनी वस्तु को जलाकर बहिष्कार किया. मौके पर अरविंद कुमार, राजेश कुमार, राकेश चौधरी, दीपक कुमार, विक्की कुमार, विशाल कुमार, समीर कुमार, मुकुंद प्रकाश झा, राजकिशोर गुप्ता, आदि कई मौजूद थे.