शिवहर : भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पांडे द्वारा किया गया.संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री पांडे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. इस पार्टी के लगभग 11 करोड़ सदस्य है.
Advertisement
प्रशिक्षण में भाग लेंगे भाजपा के वरीय नेता
शिवहर : भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पांडे द्वारा किया गया.संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री पांडे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. इस पार्टी के लगभग 11 करोड़ सदस्य है. उन्होंने बताया कि शिवहर जिले में पहली बार कार्यकर्ताओं को बौद्धिक, […]
उन्होंने बताया कि शिवहर जिले में पहली बार कार्यकर्ताओं को बौद्धिक, मानसिक एवं शारीरिक दृष्टिकोण से सफल बनाने के लिए आगामी 26 अक्तूबर को तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को भाजपा की नीति, सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री भाजपा नेत्री डॉक्टर सुधा पांडे स्थानीय सांसद रामा देवी, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर एवं शुभम झा के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा.
वहीं प्रशिक्षण के दूसरे दिन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू ,किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष रत्नेश सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेश जी, संजीव चौधरी, राजीव रंजन राकेश तिवारी आदि उपस्थित रहेंगे.जबकि समापन के मौके पर बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता डॉक्टर प्रेम कुमार भाजपा प्रदेश मंत्री मृत्युंजय झा द्वारा किया जाएगा. यह प्रशिक्षण 10 सत्रों में चलेगा जिस का विषय अलग-अलग होगा.
मौके पर महामंत्री रामकृपाल शर्मा, शिव शंकर गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार राजू,जय प्रकाश गुप्ता, अनिल कुमार सिंह,नंदकिशोर चौधरी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
भाजपा नगर इकाई का गठन: भाजपा नगर मंडल कार्यकारिणी व कार्य समिति का गठन कर दिया गया है. जिसके अनुसार नगर अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, शंकर कुमार, छोटू कुमार व बिजेंद्र किशोर चौधरी बनाये गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement