27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाइचारे के साथ मनायें पर्व

तैयारी. विदेशी पटाखों की बिक्री पर जिले में रहेगा प्रतिबंध बिना लाइसेंस पटाखे की बिक्री करते पाये जाने पर होगी कार्रवाई शिवहर : डीएम राज कुमार ने कहा कि दीपावली खुशियों का त्योहार है. इसे शांतिपूर्ण वातावरण में भाइचारे के साथ मनाने की अपील की एवं इस बार दीपावली में जो भी विक्रेता पटाखे बिक्री […]

तैयारी. विदेशी पटाखों की बिक्री पर जिले में रहेगा प्रतिबंध

बिना लाइसेंस पटाखे की बिक्री करते पाये जाने पर होगी कार्रवाई
शिवहर : डीएम राज कुमार ने कहा कि दीपावली खुशियों का त्योहार है. इसे शांतिपूर्ण वातावरण में भाइचारे के साथ मनाने की अपील की एवं इस बार दीपावली में जो भी विक्रेता पटाखे बिक्री करते हैं. उन्हें पटाखे का लाइसेंस लेना अनिवार्य है.साथ ही साथ विदेशी पटाखे पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है जो भी बिना लाइसेंस के पटाखे बिक्री करते हुए पाये गये तो उनके ऊपर उचित कार्रवाई की जायेगी.
इस बार दीपावली में सोशल मीडिया का असर शहरी क्षेत्रों में ज्यादा और ग्रामीण क्षेत्रों में कम रहेगा.जबकि नगर समेत जिले के विभिन्न इलाकों मे इस वर्ष दीपावली पर मिट्टी के दीप से भगवान गणेश व माता लक्ष्मी के स्वागत की तैयारी चल रही है. ऐसे में जिला के लोग जिंदगी मौत न बन जाये यारो,चाइनीज समान का हो रहा बहिष्कार यारों का मुहिम चल रहे है.
इस दौरान मार्केट के माहौल के बारे में जानना चाहा तो पता चला कि ग्रामीण क्षेत्रों में नये विद्युत कनेक्शन मिलने से उपभोक्ताओं को खुशी मिली है.रंग-बिरंगे बल्ब से घरों सजाएंगे. वहीं शहरी क्षेत्रों में पटाखे के बिक्री के लिये बिना लाइसेंस लिए छोटे-बड़े दुकानें खुल गयी है. बाजारों में दीपावली के मद्देनजर दो चार माह पूर्व ही स्थानीय दुकानदारों व कारोबारियों ने चीनी सामान मंगा लिये है. ऐसे में इन व्यवसायियों का चिंता और बढ़ गयी है.तो दूसरी ओर चीनी प्रोडक्ट्स के बहिष्कार अभियान से कुम्हारों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी है.
व्यवसायी विश्वनाथ सोनी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान बाजारों में चाइनिज लाइट व दीप के कारण कुम्हारों की स्थिति ठीक नहीं थी और दूसरे कारोबार की ओर रुख करने लगे थे.लेकिन चीनी प्रोडक्ट् के बहिष्कार से कुम्हारों के दिन फिर से लौटने की उम्मीद जगी है.साथ ही थोक मात्रा पर बाजारों में मिट्टी के दीया उतारने का फैसला लिया है.
कुम्हार मोती पंडित ने बताया कि चाइना लाइट के बहिष्कार करने के कारण मिट्टी के आइटम की डिमांड बढ़ी है.किंतु कई ग्राहक दीपक के बदले मोमबत्ती जलाना पसंद करते हैं.लेकिन अब मार्केट के अनुसार ही मिट्टी के सामान पिछले साल से दो गुणा माल तैयार कर बाजारों में उताड़ने की उम्मीद है. जय मां तारा इलेक्ट्रिक के प्रोपराइटर चंदन कुमार ने बताया कि चीन द्वारा पाकिस्तान को सहयोग करने की वजह से चाइनिज समान को लेकर बाजार पर काफी असर दिख रहा है.चीनी समान के बहिष्कार को लेकर लाइट,पटाखे,खिलौने,कास्मेटिक अन्य सामग्री की बिक्री पर असर पड़ा है.किंतु जब तक सभी मिल कर विरोध नहीं करेंगे तब तक चाइना प्रोजेक्ट का कारोबार नहीं रूकेगा.
बच्चों को पटाखों से रखें दूर: सिविल सर्जन. सिविल सर्जन विश्वंभर ठाकुर ने बताया कि दीपावली में कई ऐसे बच्चे है. जो पटाखे का जिद कर माता-पिता को परेशान करते हैं. वही पटाखे फोड़ते समय हाथ व पैर जला लेते हैं. इसे सावधानी बरतने की जरूरत है.साथ ही अभिभावक अपने बच्चों को पटाखे से दूर रखने की जरूरत है.
डीएम ने लोगों से की अपील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें