शिवहर : स्थानीय अतिथि भवन में अखिल भारतीय पासी समाज की प्रमंडलीय बैठक अंबेदकर विचार मंच के संयोजक नथुनी चौधरी मूर्तिकार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें पासी समाज के लोगों ने सरकार की दोहरी नीति पर झोभ व्यक्त किया. मौके पर निर्णय लिया गया कि सरकार पासी समाज को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में काम नहीं करती है तो सड़क से संसद तक आंदोलन किया जायेगा. मौके पर कहा गया कि सरकार के दोहरी नीति के कारण 1991 के अधिसूचना के अनुसार
ताड़ी बेचने वाले पासी समाज के लोग भी पुलिस की कार्रवाई के शिकार हो रहे है. जिससे पासी समाज के लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश पनपने लगा है. कहा कि विधानसभा चुनाव में पासी समाज के लोग सरकार के विरुद्ध मत देने का फैसला ले सकते हैं. मौके पर भरत चौधरी, संतोष चौधरी, प्रमोद चौधरी, राजेंद्र चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, नथुनी चौधरी वैद्य, अजाय चौधरी, कृष्ण मोहन, गणेश समेत कई मौजूद थे.