23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिनगी तकिया को बनाया जायेगा स्वच्छ

पुपरी : महात्मा गांधी की कल्पना ‘स्वच्छ भारत’ के सपना को साकार करने के उद्देश्य से पीएम मोदी द्वारा 16 से 31 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाने की अपील पर कृषि ज्ञान केंद्र, सीतामढ़ी की ओर से बाजपट्टी प्रखंड के चिनगी तकिया में शिविर लगा कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम […]

पुपरी : महात्मा गांधी की कल्पना ‘स्वच्छ भारत’ के सपना को साकार करने के उद्देश्य से पीएम मोदी द्वारा 16 से 31 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाने की अपील पर कृषि ज्ञान केंद्र, सीतामढ़ी की ओर से बाजपट्टी प्रखंड के चिनगी तकिया में शिविर लगा कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मत्स्य वैज्ञानिक प्रकाश चंद्र ने कहा कि पीएम ने पूरे देश को वर्ष 2019 तक स्वच्छ बनाने की कल्पना की है, जिसे साकार करने के लिए हम सबों को उनका साथ देना होगा.

कहा कि हम सबों को अपने घर व आसपास को साफ रखना चाहिये, इससे कई प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिलेगी. साथ ही भोजन से पूर्व व बाद अच्छी तरह हाथ की सफाई कर साफ जगह पर बैठक कर भोजन करना चाहिये. राकेश कुमार ने कहा कि कूड़ा-करकट को हमेशा कूड़ेदान व गड्ढ़े में डालें ताकि बाद में वह कंपोस्ट का रूप लेकर खेतों के लिए उर्वरक का काम करे. कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्र के सिकंदर राय व राजू कुमार की सराहनीय भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें