बछारपुर हॉल्ट का है यह हाल
Advertisement
चापाकल-शौचालय नहीं, यात्री परेशान
बछारपुर हॉल्ट का है यह हाल पुपरी : रेलवे की ओर से जहां एक ओर यात्रियों की सुविधा के लिए प्रत्येक स्टेशन व हॉल्ट पर पेयजल व शौचालय की सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है, वहीं, सीतामढ़ी रेलखंड पर स्थित बछारपुर हॉल्ट विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता के चलते पेयजल, शौचालय, यात्री शेड व […]
पुपरी : रेलवे की ओर से जहां एक ओर यात्रियों की सुविधा के लिए प्रत्येक स्टेशन व हॉल्ट पर पेयजल व शौचालय की सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है, वहीं, सीतामढ़ी रेलखंड पर स्थित बछारपुर हॉल्ट विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता के चलते पेयजल, शौचालय, यात्री शेड व रौशनी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. हॉल्ट पर दो चापाकल हैं. उनमें से एक चापाकल स्थायी रूप से ठप हैं तो दूसरा चापाकल अधिकांश दिन खराब ही रहता है. ऐसी स्थिति में यात्रियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है.
शौचालय व बिजली सुविधा नहीं : ग्रामीण मो मुर्तुजा, मो समीम ने बताया कि 11 वर्ष पूर्व तत्कालीन सांसद सीताराम यादव के अथक प्रयास से उक्त हॉल्ट का उदघाटन 20 जून 2105 को किया था. तब कुछ ही लोग यहां यात्रा के लिए आते थे, परंतु अब इस हॉल्ट पर प्रतिदिन सैकड़ों महिला व पुरुष गाड़ी पकड़ने के लिए आते है.
इससे विभाग को हजारों रुपये की आमदनी होती है. बावजूद इस हॉल्ट पर अब तक एक शौचालय का निर्माण नहीं कराया जा सका है. कहा, राज्य सरकार एक ओर हर घर में शौचालय बनाने के लिए विशेष अभियान चला रही है. परंतु इस हॉल्ट पर शौचालय बनाने के लिए किसी विभागीय अधिकारी का ध्यान नहीं पड़ रहा है. हाल यह कि यात्रियों को अपने सामान को छोड़ या किसी को हवाले कर ही शौच के लिए जाना पड़ता है. इस दौरान गाड़ी छूटने या सामान की चिंता बनी रहती है. कई बार तो उच्चके ऐसी स्थिति का फायदा उठा उनकी सामन लेकर भी भाग जाते है. हॉल्ट पर ट्रेन पकड़ने आये एक यात्री ने कहा इस हॉल्ट पर शौचालय व रौशनी का प्रबंधन नहीं होने से यात्री को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इतने सालों बाद अब बिजली के लिए तार-पोल भी नहीं लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement