नशे से मिली मुक्ति, परिवार में खर्च हो रहा पैसा
Advertisement
शराब छोड़ कर बचत के पैसे से बनाया शौचालय
नशे से मिली मुक्ति, परिवार में खर्च हो रहा पैसा बोखड़ा : प्रखंड की रेखा देवी की जिंदगी में मानो चार चांद लग गया. करीब 25 वर्षों से शराब के शिकार हुए उसके पति असरफी मंडल (50) आज नशा से मुक्त हो गये है. अब उनकी पैसा शराब की दुकान में नहीं जाकर घर के […]
बोखड़ा : प्रखंड की रेखा देवी की जिंदगी में मानो चार चांद लग गया. करीब 25 वर्षों से शराब के शिकार हुए उसके पति असरफी मंडल (50) आज नशा से मुक्त हो गये है. अब उनकी पैसा शराब की दुकान में नहीं जाकर घर के परिवार पर खर्च होता है.
रेखा बताती हैं कि शराबबंदी के कारण ही यह सब संभव हो सका है. शराबबंदी के चलते ही उसकी उजड़े घर में फिर से नयी उम्मीद की किरण आने लगी है. अब श्री मंडल सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कुछ काम भी करने लगे है. उसे समाज में सम्मान भी मिल रहा है. रेखा देवी बताती है कि उसके पति शादी के पूर्व से ही नशा करते थे. इससे उनकी स्वास्थ्य भी खराब रहती थी. कोई ऐसा दिन नहीं था, जिस दिन नशा नहीं करते थे. डेढ़ सौ रुपये मजदूरी में कमाने के बाद सारी कमाई शराब पीने में उड़ा देते थे. इससे परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गया. पत्नी व बच्चे को गुजर बसर करने के लिए कर्ज लेना पड़ता था.
लेकिन, सब कुछ बदल गया है. रेखा की पति शराब की लत छोड़ दिये है, जिससे उनके कमाई का पैसा बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करते है. इतना ही नहीं पैसे बचत कर परिवार में एक शौचालय का निर्माण भी कराया है. अब 250 रुपये मजदूरी कर सुखी पूर्वक जीने लगे है. पत्नी रेखा देवी बताती है कि आज खुशियां लौटी है , जो शराबबंदी का देन है. हम इसे कभी नहीं भूल पायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement