आंगनबाड़ी सेविकाओं ने की बैठक
Advertisement
पोषाहार का रेट तिमाही रिविजन करे विभाग
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने की बैठक बाजार भाव व सरकार की ओर से निर्धारित दर में असमानता शिवहर : प्रखंड कार्यालय पर आंगनबाड़ी सेविकाओं की एक बैठक आंगनबाड़ी सेविका संघ के सचिव कामिनी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें सेविकाओं ने टीएचआर व पोषाहार संचालन में बाजार भाव व सरकार द्वारा निर्धारित दर में […]
बाजार भाव व सरकार की ओर से निर्धारित दर में असमानता
शिवहर : प्रखंड कार्यालय पर आंगनबाड़ी सेविकाओं की एक बैठक आंगनबाड़ी सेविका संघ के सचिव कामिनी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें सेविकाओं ने टीएचआर व पोषाहार संचालन में बाजार भाव व सरकार द्वारा निर्धारित दर में विसंगति के कारण वितरण में आ रही समस्याओं पर चर्चा किया.
कहा कि बाजार में 30 रुपये से अधिक दर पर ही अच्छा चावल मिल पाता है. जबकि विभाग द्वारा 21 रुपये के दर से भुगतान किया जा रहा है. वही दाल का रेट विभाग द्वारा 55 रुपये प्रति किलो निर्धारित है. जबकि बाजार में 120 रुपये दाल उपलब्ध होता है. ऐसे में सेविकाओं को टीएचआर व पोषाहार वितरण में कठिनाई हो रही है. कहा कि तीन माह पर सामग्री के रेट का रिवीजन किया जाना चाहिए. किंतु विभाग इस मामले में संवेदनहीन बना रहता है.
सेविकाओं ने सीडीपीओ के कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ महिला पर्यवेक्षिका की जगह अन्य कर्मी को ले जाते है. जिससे सेविका दबाव महसूस करती है. बैठक में विभागीय कमीशन पर भी चर्चा की गयी. जबकि सरकार द्वारा स्वास्थ्य व अन्य विभागीय कार्यों में सेविका के इस्तेमाल के बावजूद सेविकाओं के प्रति सरकारी उदासीनता पर भी क्षोभ व्यक्त किया गया. मौके पर शोभा देवी, कुमारी अनिता, अर्पणा देवी, मनीषा गुप्ता, रेणु सिंह, सोनी कुमारी, सुधा सिंह, रेखा कुमारी, मंजू देवी, प्रीति सिंह समेत कई मौजूद थे.
बैठक कराती आंगनबाड़ी सेविकाएं.
छठ के पूर्व पेंशन राशि वितरण का निर्देश: शिवहर. डीएम राजकुमार ने छठ पर्व के पूर्व हर हाल में वृद्धा पेंशन वितरण करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया है. कहा कि जिस लाभुक का खाता नंबर प्राप्त हो चुका है. उसके खाते में पेंशन की राशि भेजना सुनिश्चित करें. इसमें कोताही बरदास्त नहीं की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement