31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवहर में 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

शिवहर : जिले में 16 नक्सलियों ने शनिवार को आत्मसमर्पण किया है. बेलवा घाट पर आयोजित जलक्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान इन नक्सलियों ने एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के समक्ष सरेंडर कर मुख्य धारा में शामिल होने की घोषणा की. इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. प्रतियोगिता का आयोजन शिवहर को नक्सलवाद से मुक्त, अपराध मुक्त, […]

शिवहर : जिले में 16 नक्सलियों ने शनिवार को आत्मसमर्पण किया है. बेलवा घाट पर आयोजित जलक्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान इन नक्सलियों ने एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के समक्ष सरेंडर कर मुख्य धारा में शामिल होने की घोषणा की. इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. प्रतियोगिता का आयोजन शिवहर को नक्सलवाद से मुक्त, अपराध मुक्त, उग्रवाद मुक्त व शराबमुक्त करने के उद्देश्य से आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ाने के लिए पुलिस की ओर से किया गया.

16 नक्सलियों का सरेंडर पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. तरियानी थाना क्षेत्र के तरियानी छपड़ा निवासी अंजनी देवी उर्फ बंगाली चाची ने भी सरेंडर किया है. उसका नाम कई नक्सली घटनाओं में सामने आया था. 21 जनवरी 2012 को पुलिस ने उसे तरियानी छपड़ा चौर टोला से दो केन बम, बम बनाने की सामग्री व नक्सली साहित्य के साथ गिरफ्तार किया था. जबकि पुरनहिया थाना क्षेत्र के बराहीं जगदीश निवासी सुनील राउत लेवी, अपहरण, लैंडमाइंस की योजना में शामिल होने व कई नक्सली वारदातों में शामिल होने के आरोप में 28 जनवरी 2012 को दोस्तीयां बाजार से गिरफ्तार किया गया था. उसे एरिया कामांडर के रूप में जाना जाता था.
पुलिस सूत्रों की मानें, तो तरियानी के औरा मलिकाना निवासी भी हार्डकोर नक्सली व एरिया कमांडर के रूप में जाना जाता रहा है. लेकिन फिलहाल वह अपराध की दुनिया से अलग हो गया है. उसकी पत्नी सरीता देवी सोनबरसा पंचायत की मुखिया है. इसने भी एसपी के समक्ष सरेंडर करते हुए मुख्यधारा में शामिल होने की घोषणा की है.
तरियानी छपड़ा के विकाऊ महतो, सोगरा अदपुर के सुरेंद्र बैठा, सीताराम, राजमंगल पासवान, नागेंद्र राम, सुधीर राम, राजकुमार सहनी, औरा मलिकाना का लक्ष्मण महतो, मनोज पटेल, लदौरा का बंशी ठाकुर, रेजमा निवासी भागीरथ पासवान, रामलाल पासवान व साहपुर के बंगाली सहनी की भी अापराधिक व नक्सली घटनाओं में नाम आता रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें