36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबमुक्त पंचायत को एक लाख नकद

कार्यक्रम. भटके युवकों के लिए मुख्यधारा में शामिल होने का अवसर है जलक्रीड़ा महोत्सव बोले पुलिस कप्तान विकास रास्ता, उन्नति लक्ष्य व शांति है हमारा मकसद शिवहर/पिपराही : जिले के पिपराही प्रखंड स्थित बेलवा घाट पर जिला पुलिस के द्वारा जलक्रीड़ा, नौकायन खेल प्रतियोगिता का शनिवार को आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद रमा […]

कार्यक्रम. भटके युवकों के लिए मुख्यधारा में शामिल होने का अवसर है जलक्रीड़ा महोत्सव

बोले पुलिस कप्तान

विकास रास्ता, उन्नति लक्ष्य व शांति है हमारा मकसद

शिवहर/पिपराही : जिले के पिपराही प्रखंड स्थित बेलवा घाट पर जिला पुलिस के द्वारा जलक्रीड़ा, नौकायन खेल प्रतियोगिता का शनिवार को आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद रमा देवी, डीएम राजकुमार, एसपी प्रकाश नाथ मिश्र, पूर्व विधायक अजित कुमार झा, जिला परिषद अध्यक्ष नीलम देवी,पूर्व सांसद सीतामढ़ी सीताराम यादव समेत सभी पार्टी के जिला अध्यक्ष व प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्जवलित कर व फीता काटकर किया. मौके पर सांसद रमा देवी ने कहा भटके युवकों के लिए समाज के मुख्यधारा में शामिल होने का अवसर है जलक्रीड़ा खेल प्रतियोगिता. कहा कि इसकी प्रथम शुरुआत शिवहर से हुई है जो पूरे देश के लिए मिसाल बनेगा. उन्होंने 16 भटके लोगों को समाज के मुख्यधारा में शामिल कराने के लिए एसपी के पहल की सराहना की. कहा कि इनकी सोच प्रशंसनीय है.

मौके पर डीएम राजकुमार ने कहा कि शिवहर आपसी भाईचारा, शांति व प्रेम का संदेश देता है. पिछले कुछ वर्षों में यहां के युवक गुमराह होकर भटक गये थे. जिन्हें समाज के मुख्यधारा में शामिल करने के लिए पुलिस का यह प्रयास एक सकारात्मक पहल है. कहा कि प्रत्येक वर्ष उत्सव के रूप में जलक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिसमें प्रतियोगिता के द्वारा समाज के सभी वर्गों में आपसी प्रेम व भाईचारा कायम होगा.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के शराब बंदी कार्यक्रम से समाज को काफी फायदा हुआ है. उन्होंने पूर्ण शराबबंदी में साझा सहयोग की अपील समाज के सभी वर्ग के लोगों से की.वही घोषणा किया कि जो पंचायत या टोला पूर्व रूप से शराब मुक्त हो जायेगा. उसे एक लाख रुपये पुरस्कार स्वरूप जिला प्रशासन देगा. मौके पर एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने जलक्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए कहा कि शिवहर जिला को नक्सल मुक्त, अपराध मुक्त, उग्रवाद मुक्त व शराब मुक्त बनाने को लेकर एक सकारात्मक सोच के तहत बेलवा घाट पर बागमती नदी में जलक्रीड़ा, नौकायन, तैराकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसके पीछे विकास रास्ता,उन्नति लक्ष्य व शांति हमारा मकसद है.

उन्होंने पंचायत चुनाव, दुर्गापूजा, मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने के लिए जिलावासियों की सराहना की है.वरीय उपसमाहर्ता सह प्रभारी जेल अधीक्षक अनिल कुमार दास व बेलसंड विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने समाज में अमन चैन कायम में यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने भटके लोगों से मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की. कार्यक्रम में राजद के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो. असद, लोजपा के जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय,जदयू जिला अध्यक्ष रामएकवाल राय क्रांति, राजद नेता आजम हुसैन अनवर,जिप अध्यक्ष समेत अन्य कई ने अपना विचार व्यक्त करते हुुए पुलिस की इस पहल की सराहना की है.

मौके पर एसडीओ लालबाबू सिंह,एसडीपीओ प्रीतिश कुमार,सिविल सर्जन बिसंभर ठाकुर, नगर उपाध्यक्ष कौशल किशोर तिवारी,नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अंशुमान नंदन सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मुकुल सिंह, हम नेता ईमामुद्दीन,समेत कई मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन डीपीआरओ वैसूर रहमान अंसारी ने किया.

डीएम ने की पुरस्कार की घोषणा

दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन करतीं सांसद रमा देवी, डीएम, एसपी, जिप अध्यक्ष व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें