चोरौत : प्रखंड के यदुपट्टी पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय डुमरबाना एक ऐसा विद्यालय हैं, जहां पढ़ने वाले बच्चे पानी हेल कर विद्यालय जाने को विवश हैं. विद्यालय जाने के लिए एनएच 104 से पंचायत द्वारा संपर्क सड़क बनाया जरुर गया हैं, लेकिन वर्षा व पानी के दबाव के कारण संपर्क पथ टूट चुका है,
स्थानीय वार्ड सदस्य विजय कुमार झा ने बताया कि टूट हुए सड़क पर अभी भी लगभग 2 फिट पानी बहने के कारण अभिभावक अपने वच्चे को विद्यालय भेजने से परहेज करते है. जो अभिभावक अपने बच्चे को भेजते है वह भी बच्चे को घर वापस आने तक चिन्तित रहते है . आवागमन में ही केवल पानी की समस्या नहीं है,
बल्कि विद्यालय के चारों ओर भी जल-जमाव की समस्या बनी हुई है. प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार ने बताया की 85 बच्चे का नामांकन हैं. पानी के कारण चिंता का माहौल बना रहता है. प्रमुख पशुपती कुमार ने इस संबंध में पूछने पर बताया की मुझे भी इस समस्या की ओर ध्यान है. इस समस्या के समाधान के लिए वे मुखिया से संपर्क कर समाधान का प्रयास करेंगे.