23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी हमले का खतरा नेपाल सीमा पर हाइ अलर्ट

खुफिया सूचना के बाद एसएसबी ने बढ़ायी चौकसी सीतामढ़ी/बैरगनिया : जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में भारतीय सैन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा को हाइ अलर्ट पर रखा गया है. गृह मंत्रालय व खुफिया विभाग की सूचना के बाद सीमा पर एसएसबी ने चौकसी बढ़ा दी है. सीमा के सभी पोस्ट के […]

खुफिया सूचना के बाद एसएसबी ने बढ़ायी चौकसी

सीतामढ़ी/बैरगनिया : जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में भारतीय सैन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा को हाइ अलर्ट पर रखा गया है. गृह मंत्रालय व खुफिया विभाग की सूचना के बाद सीमा पर एसएसबी ने चौकसी बढ़ा दी है. सीमा के सभी पोस्ट के आसपास शनिवार से नाका लगा कर सघन चेकिंग शुरू की गयी है.
बताया जाता है कि जिले के बॉर्डर इलाके में तैनात एसएसबी की 20वीं व 51वीं बटालियन को आतंकी हमले की आशंका लेकर हाइ अलर्ट किया गया है. इसमें कहा गया है कि नेपाल के रास्ते आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं. गत 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर के सैन्य शिविर पर पाकिस्तानी आतंकियों
आतंकी हमले का
ने हमला किया था, जिसमें सेना के 18 जवान शहीद हो गये थे.
खुफिया सूचना के अनुसार पाकिस्तानी आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार व यूपी में घुसपैठ कर देश के अन्य शहरों को निशाना बना सकते हैं. नेपाल के रौतहट जिले के गौर शहर से लगने वाली सीमा पोस्ट पर एसएसबी ने सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरा लगाया है. कैमरे से नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश करनेवालों पर नजर रखी जा रही है. अतिसंवेदनशील जगहों पर एसएसबी के अधिकारी व जवान नेपाल के सशस्त्र प्रहरी के साथ मिल कर गश्ती शुरू की है. इस दौरान सीमाई क्षेत्र में लांग रेंज पेट्रोलिंग की जा रही है. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील रास्तों पर वाहनों की जांच भी हो रही है. संदिग्ध दिखने वालों को रोक कर उनका पहचान प्रूफ लिया जा रहा है. जिले से लगे भारत-नेपाल सीमा के बैरगनिया, मेजरगंज, कन्हौली, सोनबरसा, सुरसंड, परिहार, बेला व भिट्ठामोड़ में एसएसबी की 20वीं व 51 वीं बटालियन के जवानों को तैनात किया गया है.
खुफिया विभाग व गृह मंत्रालय ने किया आगाह
बैरगनिया बॉर्डर पर टेंपो की तलाशी लेते एसएसबी जवान.
उड़ी में सैन्य शिविर पर हमले के बाद घुसपैठ कर सकते हैं आतंकी
चेकिंग पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानी
नेपाल सशस्त्र प्रहरी के साथ मिल कर शुरू हुई गश्ती
अतिसंवेदनशील क्षेत्र में लांग रेंज पेट्रोलिंग शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें