19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना लाइसेंस का नहीं बनाएं प्रतिमा व ताजिया

सोनबरसा में शांति समिति की बैठक में प्रमुख ब्रजेश पासवान व अन्य. आवापुर में ताजिया का लाइसेंस नहीं देने का अनुरोध सोनबरसा/पुपरी : दुर्गा पूजा व मुहर्रम पर्व को ले सोनबरसा थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक प्रमुख ब्रजेश पासवान की अध्यक्षता में हुई. प्रशासन द्वारा कहा गया कि बिना लाइसेंस का […]

सोनबरसा में शांति समिति की बैठक में प्रमुख ब्रजेश पासवान व अन्य.

आवापुर में ताजिया का लाइसेंस नहीं देने का अनुरोध
सोनबरसा/पुपरी : दुर्गा पूजा व मुहर्रम पर्व को ले सोनबरसा थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक प्रमुख ब्रजेश पासवान की अध्यक्षता में हुई. प्रशासन द्वारा कहा गया कि बिना लाइसेंस का प्रतिमा व ताजिया का निर्माण नहीं कराना है. डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध है. रात के 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं करना है.
असामाजिक तत्वों के बारे में तुरंत सूचना देने की बात कही गयी.
मौके पर बीडीओ कामिनी देवी, थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी, उप प्रमुख जयकिशोर साह ललित, मुखिया तरुण कुमार, सदरे आलम खां, रघुनाथ प्रसाद, नत्थु खां व मो खालिक समेत अन्य मौजूद थे. इधर, पुपरी थाने में एसडीओ किशोर कुमार व डीएसपी पंकज कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर दोनों समुदाय के लोगों ने शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने का संकल्प व्यक्त किया. लोगों को सरकार के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने को कहा गया.
प्रशासन से पर्याप्त बिजली आपूर्ति व प्रतिमा विसर्जन मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की गयी. आवापुर के सरपंच अब्दुल्ला व मुखिया महफूज आलम ने प्रशासन से मुहर्रम का लाइसेंस नहीं देने का अनुरोध किया. बैठक में इंस्पेक्टर ललित विजय तिवारी, थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल, नपं के कार्यपालक पदाधिकारी कमलनाथ झा, बीडीओ मनीष कुमार रंजन, सीओ लवकेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि शिवाचंद्र मिश्र, रामाशंकर साह व महेश्वर गिरि समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें