प्रेसवार्ता में बोलीं जिप अध्यक्ष
Advertisement
शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए गठित होगी टीम
प्रेसवार्ता में बोलीं जिप अध्यक्ष शिवहर : जिला परिषद कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला परिषद अध्यक्ष नीलम देवी ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु जिलास्तरीय टीम उनके देखरेख में गठित होगी. जो विद्यालयों का सतत निरीक्षण कर व्यवस्था में सुधार के लिये सकारात्मक प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि इसमें समाजसेवी […]
शिवहर : जिला परिषद कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला परिषद अध्यक्ष नीलम देवी ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु जिलास्तरीय टीम उनके देखरेख में गठित होगी. जो विद्यालयों का सतत निरीक्षण कर व्यवस्था में सुधार के लिये सकारात्मक प्रयास करेगी.
उन्होंने कहा कि इसमें समाजसेवी को भी शामिल किया जायेगा. जिप अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा में सुधार के लिये साझा प्रयास की जरूरत है. कारण कि शिक्षा व्यवस्था लचर हो गयी है. कहा कि उन्होंने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया है. जिसमें छात्रों की उपस्थिति काफी कम देखी जा रही है.
जिले में 24 हाइस्कूल हैं. जिसमें शिक्षा व्यवस्था शिक्षकों के तबादला नहीं होने से लड़खड़ा रही है. एक ही स्थान पर जमे शिक्षकों की टीम से शिक्षा व्यवस्था में राजनीतिक खिंचातानी शुरू हो जा रहा है. जिसका सीधा प्रभाव शिक्षा व्यवस्था पर पड़ रहा है.इधर जिला परिषद भवन की मरम्मती व गेट निर्माण अधूरा रहने के सवाल पर प्रमुख ने कहा कि यह उनके पूर्व की योजना है. जिसकी स्वीकृति 24 फरवरी 2016 को दी गयी थी. छह लाख 15 हजार की लागत से इसका निर्माण किया जाना था. उधर जिप अध्यक्ष ने सात लाख 48 हजार 800की लागत से पूरी की गयी आइटी भवन पर भी सवाल खड़ा किया . इस दौरान जिप अध्यक्ष ने उड़ी में शहीद सैनिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. मौके पर समाजसेवी मनोज कुमार सिंह समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement