शिवहर : शिक्षक दिवस के अवसर पर डीइओ की कार्यशैली से आक्रोशित शिक्षकों ने डीईओ कार्यालय परिसर में डीईओ का पुतला दहन किया. शिक्षक नेताओं का कहना था कि जिला शिक्षा पदाधिकारी मनमानी कर पूरी शिक्षा व्यवस्था को धवस्त करने में जुट गये हैं. एक सप्ताह के अंदर एक ही विद्यालय में सुविधा शुल्क नीति के तहत तीन शिक्षकों को प्रभारी बना देते हैं.
विगत दिनों नरवारा के सीआरसीसी नरेश कुमार चौधरी को विधि विरुद्ध कार्यमुक्त करने का पत्र निर्गत कर दूसरे शिक्षक का प्रतिनियोजन कर दिया है. इतना ही नहीं एक ही शिक्षक को बेरोकटोक कई विद्यालयों का प्रभार इनके द्वारा सौंप दिया जाता है. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि अगर तीन दिनों के अंदर नरेश कुमार चौधरी के विरुद्ध निर्गत पत्र को वापस नहीं लिया गया तो बाध्य होकर शिक्षक अनशन करेंगे. जिला संयोजक अभय कुमार ने चेतावनी देते हुये कहा कि पदाधिकारी भेदभाव की नीति का त्याग कर समान भाव से काम करें. मौके पर प्रखंड संयोजक रंजीत कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, सुरेश पासवान, धर्मेंद्र कुमार, दिनेश पंडित, बासुदेव ठाकुर, श्याम कुमार आदि थे़