परेशानी. कहतरवा-लालगढ़ मार्ग का हाल
Advertisement
जलजमाव से चलना हुआ मुश्किल
परेशानी. कहतरवा-लालगढ़ मार्ग का हाल शिवहर से लालगढ़, मधुबन व मोतिहारी जाने वाले लोगों को हो रही है परेशानी शिवहर : जिले के कहतरवा से लालगढ़ पथ में कहतरवा गांव के पास जल जमाव से आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. विगत तीन दिनों से जारी वर्षा के कारण जर्जर सड़क पर बने गड्ढ़े […]
शिवहर से लालगढ़, मधुबन व मोतिहारी जाने वाले लोगों को हो रही है परेशानी
शिवहर : जिले के कहतरवा से लालगढ़ पथ में कहतरवा गांव के पास जल जमाव से आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. विगत तीन दिनों से जारी वर्षा के कारण जर्जर सड़क पर बने गड्ढ़े में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जिस कारण इस पथ से पैदल यात्री का भी चलना मुश्किल है. सड़क करीब दो वर्ष से अधिक समय से खस्ताहाल है. किंतु इसके निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम विभाग द्वारा नहीं उठाया जा सका है. हालत है कि इस पथ पर गाड़ी का चक्का पूरी तरह से पानी में डूब जा रहा है. जिस पर जैसे-तैसे आवागमन बहाल है.
ग्रामीणों की मानें तो इस पथ से होकर लोग शिवहर से लालगढ़ होते मधुबन से मोतिहारी तक जाते हैं. वही दुम्मा होकर लोग मुजफ्फरपुर तक का सफर तय करते हैं. किंतु इस सड़क के जर्जर रहने व जलजमाव के कारण आवागमन की समस्या उत्पन्न है. जबकि विभाग कुंभकर्णी नींद्रा में सोया है. सड़क निर्माण पर पंचायत व विभाग द्वारा भले ही करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाया गया हो. किंतु सड़कों की दशा में कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा है.बहुआरा गांव से वेनरपुर पथ का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत करीब पांच वर्ष पूर्व शुरू किया गया. किंतु अभी तक काम मिट्टीकरण से आगे नहीं बढ़ सका है. फिलहाल काम ठप है.
वर्षा के बाद इस सड़क की हालत नरकीय हो गयी है. अठकोनी से पचड़ा पथ व पचड़ा गांव से पूरब की ओर जाने वाली कच्ची सड़क पर भी वर्षा के कारण आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. वर्षा के कारण नगर की भी हालत नरकीय है. सिनेमा हॉल से फतेहपुर पथ में विषहर स्थान के पास जलजमाव से आवागमन की समस्या उत्पन्न है. वही ब्लॉक रोड, जीरो माईल पथ में भी जल जमाव गंदगी कीचड़ की समस्या है.गुड़हन्नी गांव में भी सड़क पर जल जमाव है. जिससे आवागमन की समस्या बनी हुई है. नाली के अभाव में इस पथ में अक्सर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इस समस्याओं के प्रति जनप्रतिनिधि की उदासीनता व अनदेखी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी, किसान महबूब आलम, जितेंद्र कुमार, समाजसेवी, बसंत कुमार ने इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement